- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The House Encroached On The Drain, Built The House, The Indecency Of The Team Reached Before Breaking, And Then Asked For An Extension By Adding The Hand Of The Female Tehsildar
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फोटो – जेसीबी से अतिक्रमणकारियों के गेट तोड़ती टीम।
- पुलिस बल की मौजूगी में तहसीलदार ने नाला पर बने अतिक्रमण तुड़वाए
- हाथ जोड़कर मिन्नत करने पर अभद्रता करने वाले को पंचनामा लिखवाकर दी तीन दिन की मोहलत, जेसीबी से बाउंड्री तुड़वाई
दमोह के जटाशंकर कॉलोनी में लोगों ने सार्वजनिक रास्ता, नाला के ऊपर अतिक्रमण कर मकान, बाउंड्री और चबूतरे बना लिए हैं। जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों से की जा रही थी। तहसीलदार डॉ. बबीता राठौर के निर्देश पर अतिक्रमण कारियों को आरआई पटवारी के माध्यम से नोटिस जारी करवाए गए लेकिन एक माह बाद भी जब अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं हटाया तो मंगलवार को तहसीलदार, आरआई, पटवारी, कोतवाली पुलिस बल के साथ जेसीबी साथ लेकर मौके पर पहुंची और नाला पर बने चबूतरों, बाउंड्री को तुड़वाया।
लोगों ने बिना भेदभाव किए सभी जगह अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही। यहां एक मकान नाला के ऊपर बनाया गया है जिसका नाप तौल कराने के बाद निशान लगाए गए और अतिक्रमण तोड़ने टीम को निर्देश दिए।
इस पर अतिक्रमणकारी भड़क उठा और टीम से अभद्रता करते हुए शिकायतकर्ताओं पर भी भड़का और मौके पर मौजूद तहसीलदार पर भी गुस्सा दिखाया। अतिक्रमणकारी का रवैया देख महिला तहसीलदार भी गुस्से से आग बबूला हो उठी और अतिक्रमण में बने मकान को तोड़ने के निर्देश दिए।

फोटो – अभद्रता के बाद तहसीलदार से हाथ जोड़ कर मोहलत मांगता अतिक्रमणकारी।
तहसीलदार के निर्देश के बाद अतिक्रमणकारी नरम हुआ और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए तीन दिन की मोहलत मकान तोड़ने के लिए मांगता रहा लेकिन तहसीलदार मानने को तैयार नहीं हुईं और उन्होंने एफआईआर कराने की धमकी दी। साथ ही मकान के कागज, पटटा दिखाने कहा तो वह भी नहीं दिखा पाया।
आखिरकार बार-बार मिन्नत के बाद केवल सामने के गेट की बाउंड्री को तुड़वाया गया और पंचनामा कार्यवाही के बाद तीन दिन की मोहलत दी गई। साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि यदि तीन दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो पूरा मकान ध्वस्त करा दिया जाएगा।
50 हजार रूपए का जुर्माना करो
बार-बार मिन्नत मांगने पर तहसीलदार भड़क उठी और अतिक्रमणकारी से बोली न आपके पास न कागज हैं न पटटा है आप टीम को धमकी दे रहे हैं। तहसीलदार ने टीम से कहा प्रकरण दर्ज करो और 50 हजार रूपए का जुर्माना करो। ये 12 फीट की रोड है नाला के हिस्से पर मकान बनाया है तीन दिन में नहीं तोड़ा तो पूरा मकान गिरा देगें।
नोटिस जारी किए गए थे
तहसीलदार डॉ. बबीता राठौर ने बताया कि महमूद खान द्वारा अतिक्रमण किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर नोटिस जारी किए गए और अतिक्रमण हटाने कहा गया लेकिन एक माह बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आज नाला के ऊपर अतिक्रमण हटाया गया है।
विवाद शांत कराया गया
टीआई एचआर पांडे ने बताया जटाशंकर कॉलोनी में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी। निर्देश हैं कि जो सरकारी जमीन है उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। यहां शर्मा परिवार है जो दबंग है। राकेश शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा यहां विवाद की स्थिति बन रही थी जिसे शांत कराया गया है। तीन दिन बाद यदि अतिक्रमण स्वयं के द्वारा नहीं हटाया जाता है तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।