IND vs AUS: विराट के बिना टीम इंडिया कैसे जीते? गौतम गंभीर ने दिए जरूरी टिप्स

IND vs AUS: विराट के बिना टीम इंडिया कैसे जीते? गौतम गंभीर ने दिए जरूरी टिप्स


नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. बता दें कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रनों के अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर सिमट गई थी.

इस हार के बाद टीम इंडिया पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर के मुताबिक नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए. वहीं, पांच गेंदबाजों को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए. टीम इंडिया की कमान अब अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, क्योंकि विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौट आए हैं. कोहली अब पैटरनिटी लीव पर रहेंगे.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘मैं अजिंक्य रहाणे को विराट कोहली की जगह नंबर चार पर बैटिंग करते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि वह कप्तान हैं और टीम के हित में उन्हें खुद को बैटिंग में प्रोमोट करना चाहिए.’

गौतम गंभीर ने इसके अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को कहा है. गंभीर के मुताबिक राहुल को हनुमा विहारी और पंत को ऋद्धिमान साहा की जगह मौका मिलना चाहिए. विहारी और साहा दोनों ही एडिलेड टेस्ट में नाकाम रहे थे.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘केएल राहुल को नंबर पांच और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए. नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और नंबर 8 पर रविचंद्रन अश्विन को खेलना चाहिए. इसके अलावा भारत को तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.’

गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म में चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को मौका देने की सलाह दी है. बता दें कि पृथ्वी शॉ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 4 रन ही बना पाए थे और उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी खामियां भी देखने को मिली.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘मेरा मानना है कि शुभमन गिल को मयंक अग्रवाल के साथ अगले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करनी चाहिए. फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ में आत्मविश्वास की कमी है, ऐसे में गिल उनके बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.’ बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.





Source link