Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के महलगांव की घटना
- युवती की शिकायत पर मामला दर्ज
पुलिस ने एक सिरफिरे आशिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिरफिरा बीते एक साल से एक युवती को कॉल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। वह फोन पर कहता है कि तू मेरी नहीं हुई तो मैं तूझे किसी की नहीं होने दूंगा। घटना सिटी सेंटर महलगांव की है। पीड़ित युवती की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शहर के सिटी सेंटर के पास महलगांव इलाके में एक 23 वर्षीय युवती रहती है। वह बीए की पढ़ाई कर रही है। पर उसके पास ही रहने वाला मेहरबान पुत्र मेहबूब खान बीते एक साल से उसे परेशान कर रहा है। पड़ोसी उसे फोन लगाकर धमकाता है कि वह उसकी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने देगा। साथ ही कहता है कि वह खुद अपनी जान दे देगा और सुसाइड नोट में उसके पिता और भाइयों का नाम लिखकर उनकी जिदंगी बर्बाद कर देगा। पिता और भाई को फंसाने की धमकी से युवती ने इतने लंबे समय तक पड़ोसी की मानसिक प्रताड़ना सहन की। पर अब युवक सड़क पर भी उसका रास्ता रोकने लगा था जिस कारण युवती ने मजबूरी में पूरी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद वह पिता के साथ विश्वविद्यालय थाना पहुंचे और शिकायत की है।
युवती को डर है कुछ भी कर सकता है
युवती ने महिला पुलिस अफसर को बताया है कि मेहरबान सिंह इतना सनकी है कि वह कुछ भी कर सकता है। इसलिए उसे अपनी और परिवार की जान को लेकर खतरा है। पुलिस ने उसे जल्द आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है। फिलहाल आरोपी फरार हो गया है।