… और छू कर निकल गई मौत: पहले हादसे में बची महिला, बस ने छीन ली जिंदगी, बस पलटते देख बाइक छोड़कर भागा, 10 तस्वीरों में देखें एक्सीडेंट का मंजर

… और छू कर निकल गई मौत: पहले हादसे में बची महिला, बस ने छीन ली जिंदगी, बस पलटते देख बाइक छोड़कर भागा, 10 तस्वीरों में देखें एक्सीडेंट का मंजर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • See In 10 Pictures The Horrors Of The Accident In Patan Tendukheda In Jabalpur, The Old Woman Survived An Accident, Life Was Taken Away In Another

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाथ के इशारे से घटनाक्रम सुनाता हुआ मौत को चकमा देने वाला राघवेंद्र लोधी

  • जबलपुर में हादसे पर हुए हादसे में चार मौत और 19 घायलों की साइड स्टोरी

‘मैं अब भी उस पल को याद कर सिहर जा रहा हूं। मौत मुझे छू कर निकल गई। बोलेरो एक्सीडेंट को देख मैं भी रुक गया था। तभी बस लहराते हुए आई। मैं समझ गया अब जान नहीं बचेगी। जान बचाने मैं वहीं बैठ गया और बस बाइक को घसीटते हुए मेरे सिर के ऊपर से निकल गई।” भास्कर से हादसे के प्रत्यक्षदर्शी और मौत के मुंह से बच निकले बरही निवासी राघवेंद्र लोधी ने अपनी आप बीती सुनाई, तो वहां मौजूद लोग भी सिहर गए।
सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि दिमाग सुन्न हो गया
पाटन क्षेत्र के बरही खास निवासी 24 वर्षीय राघवेंद्र लोधी खेती-किसानी का काम करते हैं। वह बाइक एमपी 20-4532 से तेंदूखेड़ा गए थे। वहां से लौटे तो बगदरी मोड़ पर बोलेरो खाई में पलटी दिखी। वह भी बाइक खड़ी कर खड़े हो गए। राघवेंद्र के मुताबिक उसकी नजर बस पर समय रहते चली गई। बस तेज रफ्तार में थी, जो ढलान वाले मोड़ पर बहक चुकी थी। सबकुछ इतनी तेजी से घटा कि कुछ समझ ही नहीं आया। दिमाग सुन्न हो गया था। बचने के लिए बाइक छोड़ जमीन पर बैठ गया। मोड़ व ढलान के चलते बस उछली और बाइक को घसीटते हुए उसके सिर के ऊपर से ढलान की ओर पलटते हुए चली गई। बाइक तो चकनाचूर हो गई, लेकिन जान बच गई।

बोलेरो एक्सीडेंट घायल और बस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली फूलरानी का शव

बोलेरो एक्सीडेंट घायल और बस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली फूलरानी का शव

उधर, फूलरानी की किस्मत दे गई दगा
पर 62 वर्षीय फूलरानी पटेल इतनी भाग्यशाली नहीं थीं। महुआखेडा थाना सुरखी जिला सागर निवासी फूलरानी बीमार थीं। परिजन बोलेरो एमपी 04 बीए 0511 से जबलपुर इलाज कराने ला रहे थे। बगदरी मोड़ पर बोलेरो खाई में गिर गई। इतना भीषण एक्सीडेंट के बावजूद फूलरानी सहित बोलेरो में सवार पांच लोग बच गए थे। फूलरानी को चोट आई थी। राहगीरों ने बोलेरो से निकाल कर रोड पर बैठा दिया था। पर किस्मत ने मौत लिख दी थी। एक हादसे में मौत को मात दे चुकी फूलरानी बस की चपेट में आ गईं। बस के नीचे दबकर उनकी भी तीन अन्य के साथ दर्दनाक मौत हो गई।
10 तस्वीरों में देखें हादसे की भयावहता

हादसे का शिकार बनी बस

हादसे का शिकार बनी बस

इसी बस से बाराती इंदौर से लौट रहे थे। बगदरी के ढलान वाली मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और चार जिंदगियों को रौंदते हुए खाई में जा पलटी।

हादसे में चरपट बाइक

हादसे में चरपट बाइक

बस की चपेट में आकर रोड पर खड़ी राघवेंद्र लोधी सहित तीन लोगों की बाइक चरपट हो गई। साथ में तीन जिंदगियां भी छिन गईं।

बस के नीचे दबे लोगों को निकालने बस को रस्सी से खींच कर अलग किया

बस के नीचे दबे लोगों को निकालने बस को रस्सी से खींच कर अलग किया

बस के नीचे चार लोग दबे थे। राहगीरों ने रस्सी की मदद से बस को खींचा। कुछ ने धक्का दिया। बस आगे लुढ़की तो नीचे चरपट शव देख लोग सन्न रह गए।

बोलेरो का एक्सीडेंट

बोलेरो का एक्सीडेंट

इसी बोलेरो में फूलरानी को लेकर उसके परिजन सागर जिले के सुरखी से जबलपुर इलाज करने निकले थे। पाटन क्षेत्र के बगदरी मोड़ पर सबसे पहले बोलेरो का एक्सीडेंट हुआ।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत की खबर पाकर पुलिस पहुंची तो हादसे की भयावहता देख उसका भी कलेजा मुंह को आ गया। क्रेन बुलाकर बस को अलग कराया गया।

हादसे के बाद जमा ग्रामीण व राहगीर

हादसे के बाद जमा ग्रामीण व राहगीर

एक्सीडेंट के बाद बगदरी मोड़ पर स्थानीय लोगों के अलावा राहगीर बड़ी संख्या में जमा हो गए। हादसा देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए।

हादसे का शिकार हुआ बछड़ा

हादसे का शिकार हुआ बछड़ा

इस भीषण एक्सीडेंट में जहां वृद्धा सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं ढलान पर हरी घास चर रहा बछड़ा भी बस की चपेट में आ गया। उसकी भी मौत हाे गई।

घटनास्थल का जायजा लेते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा

घटनास्थल का जायजा लेते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा

पाटन के बगदरी में पहले बोलेरो और फिर बस पलटने की घटना में चार की मौत और 19 लोगों के घायल होने की खबर पाकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ढलान वाली मोड़ भी देखी, जिसके चलते यहां अक्सर हादसे होते हैं।

बस के नीचे इस तरह थम गईं जिंदगियां

बस के नीचे इस तरह थम गईं जिंदगियां

हादसे के बाद बस के नीचे दबे दो युवकों के पैर दिख रहे थे। हालांकि उनकी सांसें थम चुकी थी। शव की हालत देख लोग विचलित हो गए।

एक्सीडेंट में घायल मासूम को गोद में उठाकर ले जाते परिजन

एक्सीडेंट में घायल मासूम को गोद में उठाकर ले जाते परिजन

बस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस में महिलाएं और बच्चे भी थे। वे भी घायल हुए। एक मासूम को गोद में उठाकर उसके परिजन अस्पताल ले जाते हुए।



Source link