शिवराज सरकार अजब है-गजब है?: कमलनाथ ने किसान सम्मान राशि वापस करने का नोटिस भेजने को बताया घोर अपमान; कहा- किसानों का दमन करना आदत है

शिवराज सरकार अजब है-गजब है?: कमलनाथ ने किसान सम्मान राशि वापस करने का नोटिस भेजने को बताया घोर अपमान; कहा- किसानों का दमन करना आदत है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Kamal Nath Told To Send Notice To Return The Farmers’ Honor Amount, A Gross Insult; Said Suppressing Farmers Is A Habit

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

PM किसान सम्मान निधि अपात्र किसानों को देने और अब उन्हें नोटिस देकर वापस लेने की चर्चाओं के बीच पूर्व CM कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘शिवराज सरकार अजब है-गजब है ? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत चुनावों को देखते हुए पहले खाते में किश्त की राशि डाली फिर नोटिस भेजकर सम्मान निधि वापस मांगकर किसान भाइयों का किया जा रहा घोर अपमान ?

कुछ को तो जितनी राशि दी नहीं, उससे ज्यादा वापसी का नोटिस, कुछ को झूठा आयकर दाता, कुछ को अपात्र बताकर राशि वापसी के नोटिस? किसानों का अपमान करना, दमन करना इनकी आदत बन चुका है।

MP अजब है, गजब है-

बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार ने किसानों को सम्मान निधि का पैसा भेजा था, उसकी जांच कराई गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान अपात्र पाए गए हैं। अब उन किसानों को नोटिस भेजकर सम्मान निधि का पैसा वापस मांगा जा रहा है। नोटिस में बताया गया है कि किसान सम्मान निधि के पात्र नहीं है। सवाल यह है कि अपात्र किसानों को पात्र किसानों की लिस्ट में किस ने दर्ज किया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि किसानों को नोटिस देकर उनका अपमान किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि में घोटाला किया गया है, जो किसान नहीं हैं। उन्हें राशि दे दी और अब उन्हें नोटिस भेजकर वापस मांग रहे हैं।





Source link