हॉट एयर बलून से सफारी का लुत्फ: MP के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अफ्रीका के जंगलों की तरह कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार

हॉट एयर बलून से सफारी का लुत्फ: MP के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अफ्रीका के जंगलों की तरह कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • In The Bandhavgarh Tiger Reserve Of MP, You Will Be Able To See Wildlife Like The Forests Of Africa.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उमरिया7 घंटे पहले

हॉट एयर बलून सफारी का शुभारंभ वनमंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को किया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों का सफर और भी रोमांचित होने वाला है। वे अब अफ्रीका के जंगलों की तरह हॉट एयर बलून की मदद से ऊंचाई से वन्यजीवों का दीदार कर पाएंगे। मध्यप्रदेश में पहली बार बांधवगढ़ में हॉट एयर बलून वाइल्ड लाइफ सफारी शुरू हुई है। शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने इसकी शुरुआत की।

शाह ने कहा कि दुनियाभर में बाघों के लिए प्रसिद्ध उमरिया का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानियों के लिए एक और रोमांच जुड़ गया है। हॉट एयर बलून का ये सफर टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में होगा, जहां वन्यजीव प्रेमी ऊंचाई से बाघ, तेंदुए, इंडियन स्लोथ बियर समेत कई अन्य वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। शाह का कहना है कि एक निश्चित ऊंचाई के लिए कंपनी को अनुमति दी गई है। ये सफर सैलानियों और जानवरों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

12 साल पहले देश में हॉट एयर बैलून की शुरुआत करने वाली स्काई वाल्ट्ज कंपनी को प्रदेश सरकार ने यहां हॉट एयर बैलून सफारी का लाइसेंस दिया है। बांधवगढ़ आने वाले सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी को उम्मीद है, भारत के जंगलों की विविधता देखने इस सफारी को पर्यटकों का अच्छा समर्थन मिलेगा। इसके बाद पेंच, कान्हा और पन्ना टाइगर रिजर्व में भी सरकार इसे शुरू करना चाहती है।



Source link