Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
तेंदूखेड़ा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुक्रवार की सुबह लगभग 27 मील से 2 किमी दूर सहजपुर खदान में एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार गुड्डी पति रम्मू ठाकुर 45 निवासी 27 मील कपड़े धोने के लिए सहजपुर में बनी खदान गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे महिला पानी में जा गिरी।
जब महिला का पति खदान के पास पहुंचा तो खदान के किनारे कपड़े पड़े हुए थे। पति ने आसपास तलाश की, जब वह नहीं मिली तो पानी में डूबने की शंका हुई। खदान में कांटा डालकर देखा तो कुछ समय बाद महिला को 15 फीट गहरे खदान के पानी से बाहर निकाला गया। परिजन उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर आए, जहां डॅाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तेंदूखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।