यासिर शाह गुस्से में हेनरी निकोल्स पर चिल्लाए
हेनरी निकोल्स यासिर शाह की गेंद पर बाल- बाल बच गए थे. वरना एक गलती उन्हें पवेलियन भेज सकती थी
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 2:16 PM IST
77वें ओवर में यासिर शाह ने एक शानदार गेंद फेंकी. जिस पर निकोल्स कट लगाने की कोशिश कर रहे थे, मगर वो चूक गए. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने गेंद को लपका जरूर, मगर इस पर बल्ले का किनारा नहीं लगा और निकोल्स बच गए. यासिर शाह विकेट के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे और यहां पर चूकने के कारण निराशा में वह निकोल्स पर चिल्ला गए.
OUT hoja Bhootni kay 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 Yasir larky pic.twitter.com/2JSUc8W9uw
— … (@7Strang_er18) December 26, 2020
उन्होंने निकोल्स को कहा, आउट हो जा भूतनी के. पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. कप्तान विलियमसन 94 रन और हेनरी निकोल्स 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान डीन जोंस की पत्नी और बेटियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
INDvsAUS: तीसरा टेस्ट मेलबर्न में होने पर दर्शकों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने एक समय 13 रन पर ही टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल के रूप में दो बड़े विकेट गंवा दिए थे. शाहिन शाह अफरीदी ने मेजबान को दोनों बड़े झटके दिए थे. इसके बाद विलियमसन ने टेलर के साथ ताबड़तोड़ पारी खेली. टेलर ने जहां अपने करियर का 34वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा, वहीं यह उनके करियर का दूसरा सबसे धीमा पचासा भी है जिसके लिए उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया. अपनी 70 रन की पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का भी जड़ा.