Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवरी पुलिस ने ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त कर ली।
देवरी पुलिस ने ढाबा व कीटनाशक की दुकान पर बिक रही 1.25 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। पहला मामला रामघाट तिराहे पर सोनू कृषि सेवा केन्द्र के नाम से बीज व कीटनाशक दुकान का है। यहां दुकान संचालक सोनू उर्फ बेनी प्रसाद पिता अनंदराम पटेल व दुकान पर काम करने वाला सचिन पिता छेदीलाल पटेल को शराब बेचते पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से 9 पेटी अंग्रेजी शराब, 88 हजार 230 रुपए कीमत की पकड़ी।
एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई। उन्होंने राजकुमार उर्फ राजू साहू की शराब होना बताया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस राजू साहू की तलाश कर रही है।
दूसरे मामले में देवरी पुलिस ने फोर लाइन स्थित राजकुमार उर्फ राजू साहू के ढाबे पर दबिश दी। यहां से दो प्लास्टिक की बोरी में भरी देसी व अंग्रेजी कुल 58 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने ढाबे से राकेश पिता परमलाल रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। उप-निरीक्षक टीएस धुर्वे ने बताया, जब्त शराब की कीमत 36 हजार रुपए है।