सुसाइड: पत्नी और बच्चों को कमरे से बाहर कर की आत्महत्या

सुसाइड: पत्नी और बच्चों को कमरे से बाहर कर की आत्महत्या


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर के वार्ड क्रमांक एक में रहने वाले एक शादीशुदा युवक ने बीती रात पत्नी को कमरे से निकाल कर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 1 के निवासी 62 वर्षीय अच्छे लाल सेन ने थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि बीती रात करीब 8 बजे उसका 28 वर्षीय पुत्र पप्पू सेन शराब के नशे में घर आया। उसने अपनी पत्नी शांति सेन को 2 बच्चों सहित कमरे से बाहर निकाल दिया। उसके कपड़े बाहर फेंक दिए।

पत्नी और दोनों बच्चों को कमरे से बाहर निकालने के बाद उसने दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद कर ली और लाइट ऑफ कर ली। अच्छे लाल ने बताया कि कुछ देर बाद जब कमरे में पप्पू सेन की कोई हलचल या आहट नहीं मिली तो उन्होंने दरवाजे की झिर्री से देखा तो पप्पू अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर सीलिंग पंखे से लटका हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने मुहल्ले वालों और अपने अन्य पुत्रों को दी। साथ ही थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना पर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मौका पंचनामा बना कर शव को पंखे से उतारा।

पुलिस कर रही जांच
शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजन ने बताया कि पप्पू अक्सर शराब पीकर घर आता था, वह शराब पीने का आदी था।



Source link