ड्रग वाली आई कैंडी: थाने में तरन्नुम की पहली रात; रोते हुए बोली मैंने कुछ नहीं किया, पुलिस तलाश रही दूसरे संपर्क

ड्रग वाली आई कैंडी: थाने में तरन्नुम की पहली रात; रोते हुए बोली मैंने कुछ नहीं किया, पुलिस तलाश रही दूसरे संपर्क


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • First Night Of Tarannum In The Police Station; I Did Nothing While Crying, Police Was Looking For Other Contacts

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवकों को रिझाने में माहिर आफरीन उर्फ तरन्नुम की दो तस्वीर। 

ड्रग वाली आंटी प्रीति उर्फ काजल जैन के बाद ड्रग वाली आई कैंडी आफरीन खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। विजयनगर थाने में आफरीन उर्फ तरन्नुम की पहली रात रोते हुए बीती। पुलिस पूछताछ के दौरान भी उसने रोते हुए कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है। इसके उलट पुलिस उसके मोबाइल और सोशल मीडिया की चैट के आधार पर ड्रग्स से जुड़े दूसरे संपर्क भी तलाश रही है। पुलिस ने अब तक ड्रग माफिया से जुड़े 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तरन्नुम को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद देर रात विजयनगर पुलिस पूछताछ करती रही। तरन्नुम ने पुलिस को बताया कि यश के संपर्क में आने के बाद इस ड्रग गिरोह में शामिल हुई थी और उसने कुछ बार नशा किया है। वह अधिकतर पबों में जाती थी और लड़कों के साथ नाचना गाना उसे अच्छा लगता था। तरन्नुम का संपर्क यश था और यश प्रीति जैन का लड़का है। दोनों की लंबी सोशल मीडिया पर बातचीत और कई कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने तरन्नुम को हिरासत में लिया है लेकिन वह कई आरोपों से अब तक इनकार करती आई है। छोटे कपड़े पहन कर पब में जाना और वहां हाई प्रोफाइल युवकों को रिझा कर उन्हें ड्रग्स देने का काम आफरीन खान कर रही थी। वह प्रीति जैन उर्फ आंटी से एमडीएमए और कोकीन लिया करती थी और इसी ड्रग्स को महंगे दामों पर दूसरे युवकों को बेच दिया करती थी। आफरीन खान और उसकी रूम मेट मीरा को पुलिस ने श्रीनगर स्थित एक फ्लैट से पकड़ा था।

एक ही रात में पहुंचती थी दो-तीन पब में
उसके बारे में बताया जाता है कि उसके शहर के कई युवकों से संपर्क हैं। ये युवक उससे ड्रग्स खरीदा करते हैं। उसके बारे में यह भी जानकारी सामने आई है कि वह हर बार अलग-अलग लोगों के साथ पार्टी में जाया करती थी। वह शनिवार रविवार रात को अलग-अलग पब में होने वाली पार्टियों में जाया करती थी। अक्सर वह एक रात में दो-तीन पब में पार्टी करने पहुंचा करती थी। ज्यादातर पब में उसकी एंट्री निशुल्क थी। उसके साथ पुलिस ने अंकित नामक युवक को भी गिरफ्तार किया है। अंकित भी यश जैन के ड्रग्स बेचा करता था। पहले अंकित भवरकुआं स्थित कायरों पब में बार टेंडर था। वहां से ही वह कुछ ड्रग पेडलरों के संपर्क में आया, जिसके बाद उसने बार टेंडिंग का काम बंद कर ड्रग्स पेडलिंग का काम शुरू कर दिया। वह आफरीन के भी संपर्क में था।

खुल सकता है बड़ा ड्रग्स स्कैंडल
आफरीन के सोशल मीडिया हैंडल पर लाखों फॉलोअर्स है, जबकि वह खुद 280 लोगों को फॉलो करती है। वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव चैट भी करती है, जिसे देखने सुनने के लिए कई लोग उसे ज्वाइन करते हैं। उसके सोशल मीडिया पर कई युवकों के मैसेज पुलिस को मिले हैं, जो जांच में है। ड्रग आंटी के बाद तरन्नुम के पकड़े जाने के बाद इंदौर में एक बड़ा ड्रग्स स्कैंडल खुल सकता है। जिस तरह से पुलिस परत दर परत इस पूरे गिरोह के सरगना और मेंबर्स को पकड़ रही है, उससे कोई बड़े ही रैकेट का जल्द पर्दाफाश हो सकता है।



Source link