फर्जी डिग्री प्रकरण: पुलिस गिरफ्त में प्रवीण, अब मंदसौर के पशुपतिनाथ बीएड कॉलेज की भी होगी जांच

फर्जी डिग्री प्रकरण: पुलिस गिरफ्त में प्रवीण, अब मंदसौर के पशुपतिनाथ बीएड कॉलेज की भी होगी जांच


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उदयपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फर्जी डिग्री मामले में उदयपुर पुलिस ने समाजसेवी प्रवीण रतलिया को किया गिरफ्तार।

फर्जी डिग्री मामले में उदयपुर पुलिस ने समाजसेवी प्रवीण रतिया को गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर के सूरजपोल थाने में पिंडवाड़ा निवासी श्रवण कुमार प्रजापत की रिपोर्ट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। श्रवण ने उदयपुर के सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने प्लैटिनम ग्रुप से जीएनएम नर्सिंग डिप्लोमा करने के लिए एडमिशन लिया था। उसने क्लास अटेंड करने के साथ परीक्षा दी। लेकिन जब उसे मार्कशीट मिली तो उसमें किसी और छात्र का फोटो लगा हुआ था। ऐसे में उसने ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण को कई बार इस मामले की शिकायत की। लेकिन प्रवीण द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। बल्कि बीती 21 जनवरी को उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर डाली। जिस पर प्रार्थी श्रवण ने सूरजपोल थाने में लिखित रिपोर्ट दी और पुलिस ने प्रकरण संख्या 39/20 दर्ज करते हुए धारा 420, 467, 468, 120बी, 323 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया।

प्रवीण रतलिया को सम्मानित करते बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और किरण खेर।

प्रवीण रतलिया को सम्मानित करते बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और किरण खेर।

उदयपुर पुलिस अब मंदसौर के पशुपतिनाथ बीएड कॉलेज की करेगी जांच

उदयपुर के सूरजपोल थाना अधिकारी राम सुमेर मीणा ने कहा कि प्लैटिनम ग्रुप का डायरेक्टर प्रवीण फर्जी मार्कशीट मामले में संलिप्त पाया गया है। जो प्लैटिनम ग्रुप के नाम से मध्य प्रदेश मंदसौर के पशुपतिनाथ बीएड कॉलेज की डिग्रियां बाट रहा था। जब पुलिस ने जांच की तो प्रवीण के पास पुख्ता दस्तावेज नहीं मिल पाए। ऐसे में पुलिस की टीम पशुपतिनाथ बीएड कॉलेज के भोपाल स्थित कार्यालय भी जांच के लिए रवाना हो गई है। वहीं अब पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि प्रवीण द्वारा अब तक कितने लोगों को फर्जी डिग्रियां वितरित की जा चुकी है।

7 अगस्त 2018 को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा से मुलाकात करता प्रवीण।

7 अगस्त 2018 को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा से मुलाकात करता प्रवीण।

नमो विचार मंच के नाम से प्रवीण करता था उदयपुर में जनसेवा

प्लैटिनम ग्रुप इंस्टिट्यूट का डायरेक्टर प्रवीण पिछले लंबे समय से उदयपुर में जन सेवा के कार्य कर रहा था। प्रवीण रतलिया द्वारा संचालित नमो विचार मंच द्वारा अब तक 50 हजार स्वेटर 51000 तिरंगे और 11000 तुलसी के पौधे वितरित किए जा चुके हैं। इसी के चलते 7 अगस्त 2018 को प्रवीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली लोकसभा भी पहुंचा था। जहां पर प्रवीण के साथ उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा भी मौजूद थे। अपने जन सेवा के कार्यों के चलते प्रवीण उदयपुर में एक अलग पहचान बनाने लगा था। ऐसे में बीते विधानसभा चुनाव में प्रवीण रतलिया ने भाजपा से बागी होकर बीजेपी के गुलाबचंद कटारिया और कांग्रेस की गिरिजा व्यास के खिलाफ चुनावी रण में उतरने का फैसला लिया और 10000 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा था।

साल 2019 दिसंबर में नन्हे बच्चों को स्वेटर वितरित करता प्रवीण।

साल 2019 दिसंबर में नन्हे बच्चों को स्वेटर वितरित करता प्रवीण।

वहीं प्रवीण रतिया के परिजनों द्वारा इन सभी आरोपों को खारिज किया है। प्रवीण के पिता का कहना है कि उनके बेटे को राजनीतिक रंजिश के चलते फंसाया जा रहा है। यह बस एक तकनीकी भूल थी। जिसे सुधार के लिए भी प्रवीण और प्लैटिनम ग्रुप तैयार था। लेकिन सिर्फ प्रवीण की राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए यह सब किया जा रहा है।



Source link