प्रशिक्षण के अंतिम दिन दोनों सत्रों में कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे. (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे देश के सामने ममता बनर्जी का दोहरा चेहरा उजागर हो चुका है. हिंसा फैलाकर पश्चिम बंगाल में अस्थिरता फैलाने में जुटी हुई हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 27, 2020, 6:28 PM IST
सीहोर के क्रिकेट रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर संगठन की प्रक्रिया के तहत आयोजित किया गया है. इसके माध्यम से संगठन के जिला अध्यक्ष जैसे महत्त्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी का अतीत, वर्तमान और कार्य करने की पद्धति से अवगत करवाया गया है. पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे देश के सामने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दोहरा चेहरा उजागर हो चुका है. हिंसा फैलाकर पश्चिम बंगाल में अस्थिरता फैलाने में जुटी हुई हैं.
मुंबई से आईं प्रदेश प्रभारी पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. मैने भी सिखाने के साथ-साथ बहुत कुछ सीखा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्व की क्षमता से बहुत कुछ सीखा है. प्रदेश में हुआ मेरा स्वागत मुझे हमेशा याद रहेगा. सीहोर के क्रिकेट रिसोर्ट में आयोजित मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे और प्रदेश संगठन प्रभारी सुहास भगत विशेष रूप से उपस्थित रहे.