अच्छी खबर: डंपर ऑनर्स संघ की हड़ताल खनिज मंत्री ने कराई खत्म

अच्छी खबर: डंपर ऑनर्स संघ की हड़ताल खनिज मंत्री ने कराई खत्म


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबादएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश में चल रही डंपर ऑनर्स संघ की हड़ताल शनिवार काे समाप्त हाे गई। डंपर ऑनर्स संघ के अधयक्ष विश्वबंधु रावत ने बताया प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और नरेंद्र सिंह चाैहान ने हड़ताल काे समाप्त करवा दी है। सभी मांगाें काे मान लिया है।

हर जिले में जांच के लिए सरकारी नाके बनाने और डंपराें की बेवजह जांच नहीं करने सहित कई मांगाें काे मान लिया गया है। वहीं दूसरी और देहात थाने में जांच के लिए खड़े कराए डंपराें काे भी शनिवार काे छाेड़ दिया गया है। हालांकि डंपराें काे पकड़ने और छाेड़ने काे लेकर काेई भी अधिकारी कुछ नहीं बाेल रहा है।

भाेपाल तिराहे पर बनी जांच चाैकी
रेत सहित खनिज की जांच करने के लिए भाेपाल तिराहे पर जांच चाैकी पर नायाब तहसीलदार ललित साेनी, खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी और कृष्णकांत परस्ते माैजूद रहे। अब यहां से निकलने वाले वाहनाें की जांच की जाएगी। जिले में अन्य स्थानाें पर भी चाैकी बनाने और प्रशासन के अधिकारियाें काे नियुक्त करने का काम किया जा रहा है।



Source link