अजिंक्य रहाणे मेलबर्न नहीं लॉर्ड्स में ठोकी सेंचुरी को मानते हैं बेस्ट(PIC: AP)
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 112 रन बनाए, जिसे सभी क्रिकेट एक्सपर्ट उनका बेस्ट टेस्ट शतक बता रहे हैं लेकिन रहाणे का कुछ और ही मानना है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 28, 2020, 1:27 PM IST
रहाणे ने कहा-लॉर्ड्स का शतक मेरा फेवरेट
अजिंक्य रहाणे से जब तीसरा दिन खत्म होने के बाद उनकी शतकीय पारी के बारे में बात की गई तो उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में लगाए शतक को अपना फेवरेट बताया. बता दें रहाणे ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 103 रनों की पारी खेली थी. ये वही सीरीज है जब विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप हुए थे और उन्हें टीम इंडिया से बाहर तक करने की बात हो रही थी. रहाणे ने मेलबर्न में शतकीय पारी खेलने के बाद कहा, ‘ मेलबर्न में शतक ठोकना बेहद खास है. शतक लगाना हमेशा स्पेशल होता है लेकिन मुझे अब भी लगता है कि लॉर्ड्स में लगाई सेंचुरी मेरी बेस्ट पारी है.’
IND VS AUS: ऋषभ पंत को बोले मैथ्यू वेड -तुम्हारा वजन 25 किलो ज्यादा है, बुमराह ने सिर पर गेंद मारी!विदेशी सरजमीं पर बेस्ट हैं रहाणे
आमतौर पर बल्लेबाज अपनी घरेलू सरजमीं पर ज्यादा अच्छा खेलते हैं लेकिन रहाणे का रिकॉर्ड विदेश में ज्यादा अच्छा है. टीम इंडिया का ये बल्लेबाज अबतक 12 टेस्ट शतक ठोक चुका है जिसमें से 8 उन्होंने विदेश में लगाए हैं. रहाणे का विदेश में टेस्ट औसत 45.46 है जो कि उनके करियर औसत 43.13 से अच्छा है. साफ है रहाणे मुश्किल हालात में ज्यादा अच्छा खेल दिखाते हैं और यही बात उन्हें स्पेशल बनाती है.