Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महू10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तहसील में काेराेना के रविवार काे 10 नए पाॅजिटिव केस आए। कुल संक्रमिताें की संख्या 3349 हो गई है। वहीं 10 पाॅजिटिव केस आने के बाद सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजाें के परिजनाें काे हाेम क्वारेंटाइन करने के साथ ही सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू की।
दिनभर में 21 सैंपल वीटीएम कीट व 84 सैंपल रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से लिए गए। वहीं दिनभर में तहसील में 5 काेराेना संक्रमित मरीज स्वस्थ हाेकर भी लाैटे। जिसके बाद अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजाें की संख्या 3226 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक तहसील में काेराेना संक्रमण से 75 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। जिसके बाद एक्टिव केस 48 रह गए हैं।