- Hindi News
- Sports
- India Vs Australia 2nd Test Day 3 Sunil Gavaskar On Ajinkya Rahane Century
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मेलबर्न24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुनील गावस्कर ने रहाणे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण शतकों में से एक बताया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार सेंचुरी लगाई थी। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रहाणे की सेंचुरी को भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण सेंचुरी में से एक बताया है। वहीं, रहाणे ने कहा है कि इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 2014 में खेली गई पारी उनकी बेस्ट है।
टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को दिया संदेश
गावस्कर ने कहा, ‘महत्वपूर्ण इसलिए क्योंकि इससे विपक्षी टीम को एक मैसेज मिला कि भारतीय टीम हार मानने वाली नहीं है। पिछले मैच में 36 पर ऑलआउट होने के बावजूद टीम इंडिया में वापसी करने की क्षमता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास की महत्वपूर्ण सेंचुरी में से एक है।’
लॉर्ड्स में लगाई गई सेंचुरी बेस्ट
वहीं, रहाणे ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि सेंचुरी लगाना हमेशा स्पेशल होता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी बेस्ट सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में लगाई गई सेंचुरी (103 रन) है। रहाणे ने कहा कि कप्तानी करना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, कप्तानी के दौरान आपको अपने गट फीलिंग को बैक करना होता है। हमारे बॉलर्स ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। सारा श्रेय उन्हें जाता है।’
टीम इंडिया मजबूत स्थिति में
भारतीय टीम पहली पारी में 326 रन पर ऑल आउट हुई। भारतीय कप्तान रहाणे ने पहली पारी में शानदार सेंचुरी लगाई। वे 223 बॉल पर 112 रन बनाकर आउट हुए। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की लीड ली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 133 रन बना लिए थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का भारत पर महज 2 रन की लीड है।