3TC Solidarity Cup: AB de Villiers Eagles wins gold, Bavuma Kites bags silver| 3TC Solidarity Cup: एबी डिविलियर्स की टीम Eagles ने जीता गोल्ड मेडल

3TC Solidarity Cup: AB de Villiers Eagles wins gold, Bavuma Kites bags silver| 3TC Solidarity Cup: एबी डिविलियर्स की टीम Eagles ने जीता गोल्ड मेडल


सेंचुरियन: एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एक बार फिर से दिखाया है कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. डिविलियर्सने अपनी विस्फोटक पारी के दम पर सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर 3टीसी सॉलीडेरिटी मैच में अपनी टीम ईगल्स को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें-खेल रत्न अवॉर्ड के लिए हरभजन का नाम क्यों नहीं भेजा गया? भज्जी ने खुद किया खुलासा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डीविलियर्स ने लंबे वक्त बाद मैदान पर वापसी की. उन्होंने ईगल्स टीम की कप्तानी करते हुए महज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 24 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली.

डिविलियर्स की पारी के दम पर ईगल्स ने 12 ओवर में 160 रन बनाए. पहले हाफ में काइट्स ने जहां एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए तो किंगफिशर्स ने दो विकेट पर 56 रन जोड़े, इस तरह किंग्सफिशर्स दूसरे हाफ में नहीं पहुंच पाई और दूसरा हाफ ईगाल्स और काइट्स के बीच खेला गया.

पहले हाफ में सर्वाधिक रन बनाने के कारण डीविलियर्स की टीम ने दूसरे दौर में पहले बल्लेबाजी की और तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए. इस तरह से 12 ओवर में ईगल्स का कुल स्कोर चार विकेट पर 160 रन हुआ।. एडेन मार्करम ने 70 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी काइट्स की टीम कुल 12 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन ही बना पाई.

इस तरह ईगल्स ने जहां गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वहीं, काइट्स की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा जबकि किंग्सफिशर्स की टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link