Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हरदाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- झूमाझटकी कर पुलिस काे धौंस देने खाइवाल ने निकाली पिस्टल, एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद
रविवार सुबह करीब 4 बजे एसपी मनीष अग्रवाल ने टिमरनी टीआई की सूचना पर चापादेवड़ी राेड ग्राम बिच्छापुर में छापामारा। यहां खेत में बने टप्पर से 23 लाेगाें काे जुअा खेलते दबाेंचा। बौखलाए जुआरियों ने पुलिस से छूटकर भागने के लिए झूमाझटकी की। जुआ खिलाने वाले खाइवाल वहीद पिता गुलाब शाह ने पुलिस काे डराने के लिए देसी पिस्टल निकाल ली। लेकिन सिंघम बनी पुलिस टीम ने चौतरफा घेराबंदी कर सभी जुआरी गिरफ्त में ले लिए। इनसे 2.80 लाख रुपए नकद, 22 माेबाइल, 3 चार पहिया वाहन और 2 बाइक जब्त की। काेर्ट के आदेश पर सभी जुआरी जेल भेज दिया। जुए की फड़ चलने की पुलिस काे पुख्ता सूचना मिली तो एसपी मनीष अग्रवाल ने स्पेशल टीम बनाकर सुबह 4 बजे घेराबंदी कर दबिश दी। गिरफ्तार किए जुआरियों में मुख्य रुप से खाइवाल वहीद, जिलाबदर किया जा चुका बलराम कुचबंदिया तथा हत्या के प्रयास का आराेपी संजय कुचबंदिया शामिल है। पुलिस पर पिस्टल निकालने वाले खाइवाल वहीद पिता गुलाब शाह (38) से 1 देसी पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस जब्त कर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया। अन्य आरोपियों के खिलाफ झूमाझटकी के कारण सरकारी काम में बाधा डालने का भी केस दर्ज किया है।
ट्रांसपोर्ट पोर्टल पर इनके नाम दर्ज हैं जब्त वाहन
एमपी ट्रांसपोर्ट पोर्टल पर टवेरा एमपी 47 बीसी 0607 ममता किरार हरदा के नाम रजिस्टर्ड है। इयाेन कार एमपी 04 सीके 8359 भाेपाल के संदीप शर्मा के नाम दर्ज है। टियागाे कार एमपी 41 सीबी 1978 अरुण शिंदे निवासी देवास के नाम दर्ज है। जब्त बाइक क्रमांक एमपी 47 एमएल 1101 अशाेक विश्वकर्मा निवासी हरदा के नाम पंजीकृत है। बाइक एमपी 05 एबी 2240 महेश साहू होशंगाबाद के नाम पंजीकृत बताई जा रही है।
आगे यह होगा – जिलाबदर पर रासुका लगेगी
बलराम पिता मुन्ना कुचबंदिया (40) निवासी टंकी मोहल्ला हरदा काे 11 दिसंबर काे कलेक्टर ने 6 माह के लिए जिलाबदर किया था। इस अवधि में वह जिले की सीमा में ही जुआ खेलते हुए मिला। इस कारण उसके खिलाफ 757/20 धारा 14/5 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत केस दर्ज किया गया है। बलराम ने ही खाइवाल वहीद काे पिस्टल बेचने की पुलिस काे जानकारी दी।
एसपी बाेले- बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी
हाेशंगाबाद में सीएम शिवराज सिंह चाैहान ने गुंडे माफियाओं से मप्र छाेड़ने और ऐसा न करने पर जमीन में गाड़ने की चेतावनी दी थी। बुधवार रात कृषि मंत्री कमल पटेल ने एसपी मनीष अग्रवाल से कहा कि आप फ्री हैंड काम करें। गुंडे बदमाशों में पुलिस का खाैफ हाेना चाहिए। पुलिस पर जनता का विश्वास बढ़े। जनता में पुलिस प्रशासन की छवि अच्छी बने। सरकार की मंशा पर खरा उतरने की कवायद में एसपी गिरफ्तार कर अपराधियों काे पुलिस की ताकत का संकेत दे दिया है।
ये आराेपी हुए गिरफ्तार
बघवाड़ निवासी खाइवाल वहीद पिता गुलाब शाह (38) पिस्टल के साथ पकड़ाया, जिला बदर बलराम पिता मुन्ना कुचबंदिया (40) निवासी टंकी मोहल्ला हरदा (इसने वहीद काे पिस्टल बेचा), दिनेश पिता बलराम सिंह (35) बिच्छापुर, अजीत शाह पिता दिलावर शाह (57) बिच्छापुर, लक्ष्मीनारायण पिता शंकरलाल कहार (40) हरदा, सूरज पिता कैलाश गाैर (29) सिवनीमालवा, धर्मेंद्र उर्फ कज्जू पिता विजय गाैर (32) लाइन पार टिमरनी, रजत साहू पिता राजेंद्र साहू (22) देवल मोहल्ला सिवनीमालवा, प्रदीप लौवंशी पिता कचाेरीलाल (31) चाैतलाय सिवनीमालवा, सब्बर सिंह पिता रामविलास लौवंशी (38) रावनपीपल शिवपुर, अरुण पिता किशनलाल शिंदे (32) बहारपुर टिमरनी, महेंद्र लौवंशी पिता मनाेहरीलाल लौवंशी (30) दुर्गा काॅलाेनी बानापुरा, नंदकिशोर पिता मदनलाल गुर्जर (48) उड़ा हरदा, विमल जाट पिता बाेंदर जाट (26) करताना, अनिल जाट पिता कैलाश जाट (28) करताना, संजय कुचबंदिया पिता रवि कुचबंदिया (31) खेड़ीपुरा, हरदा, शेख एजाज पिता शेख शहीद (33) गाडरी मोहल्ला सिवनीमालवा, विनाेद पिता विजय लौवंशी (40) भरलाय सिवनीमालवा, आबिद पिता याकूब खान (25) रहटगांव, शेख मुश्ताक पिता शेख इब्राहिम (45) ठाकुर मोहल्ला सिवनीमालवा, शेख गब्बू पिता शेख इब्राहिम (58) सिवनीमालवा, साजिद शाह पिता साबिर शाह (28) खेड़ीपुरा हरदा, साबिर पिता गुलाब शाह (34) बिच्छापुर।
संजय कुचबंदिया हत्या के प्रयास का है आराेपी
एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि जुए की फड़ से पकड़े गए आरोपियों में संजय कुचबंदिया पिता रवि कुचबंदिया भी शामिल है। उसके खिलाफ पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज है।