- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Three Youths Including The District Change Arappi Attacked The Young Man With A Knife Rod
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस थाना मकरोनिया
- चाकू से सिर पर किए वार
- एक आरोपी आशीष मिश्रा हफ्ते भर पहले ही जेल से आया था बाहर
सागर के मकराेनिया थाना क्षेत्र में एक जिला बदर आराेपी और उसके दाे साथियाें ने शराब के नशे में उत्पात मचाया। तीनों ने मिलकर एक युवक पर चाकू व राॅड से हमला कर दिया। हालांकि घायल काे गंभीर चाेट तो नहीं आई है, लेकिन सिर पर चाकू से वार के निशान स्पष्ट बने हुए हैं। मकराेनिया थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने बताया कि घटना बीती रात की है।
आशीष मिश्रा, तरुण साेनी व सुखदेख मिश्रा तीनाें का नरसिंहपुर राेड पर पेट्राेल पंप के पास कृष्णानगर निवासी अंकित गंधर्व से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हाे गया। तीनों युवक शराब के नशे में थे। जिस पर तीनाें ने अंकित पर चाकू व राॅड से हमला कर दिया। टीआई ने बताया कि आराेपियाें में से आशीष के जिला बदल का नाेटिफिकेशन जारी हाे चुका है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। आराेपियाें के खिलाफ धारा 324 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
आशीष मिश्रा व तरूण सोनी दोनों क्षेत्र के शातिर बदमाश हैं। आशीष के खिलाफ एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला भी चल रहा है। जिसमें वह करीब एक माह जेल में बंद रहा और अभी हफ्ते भर पहले ही जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद फिर वारदात को अंजाम दे दिया। तो वहीं तरूण सोनी पर भी एक मामला पहले से चल रहा है। छापेमारी में इनके घर से पुलिस हथियार भी बरामद कर चुकी है।