नोरा फतेही ने नए साल पर BMW-5 Series लग्जरी कार खरीदी.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) को डांस के साथ ही लग्जरी कारों का भी खूब शौक है. इससे पहले उनके पास Mercedes-Benz की लग्जरी सिडान कार CLA 220d भी है. नोरा की BMW 5 Series की जो कार खरीदी है, उसकी कीमत 55.40 लाख रुपये से लेकर 68.39 लाख रुपये के बीच है. BMW इंडिया की ऑफिशल साइट ने नोरा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 30, 2020, 5:37 PM IST
BMW 5 Series के फीचर्स- BMW 5 Series अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में उपलब्धध है. यह कार महज 5.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. यानी पिक-अप के मामले में ये जबरदस्त है. बीएमडब्ल्यू इसके तीनों इंजन वेरियेंट के साथ स्पीड के 8 ऑटोमेटिक ट्रांजिशन का विकल्पप भी दे रही है.
BMW 5 Series के स्पेसिफिकेशन- यहां आपको 8 स्पीड स्टेट्रोनिक टांसमिशन मिलता है. 2020 BMW 5 सीरीज की सबसे खास बात ये है कि ये गाड़ी 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फोर जोन क्लाइमेंट कंट्रोल के साथ आती है. इसमें आपको एमबियंट लाइटनिंग, जेस्चर कंट्रोल और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन मिलता है. म्यूजिकल लवर को कार में 16 स्पीकर का हार्मन Kardon का म्यूजिक सिस्टम मिलता है.
BMW 5 सीरीज का इंजन- BMW 5 सीरीज आपको पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलती है. इसमें आपको 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो आपको 249 bhp और 350 nm का टॉर्क देता है. वहीं डीजल इंजन की बात करें तो आपको इसमें 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जिसमें 187 hp और 400 nm का टॉर्क जनरेट करता है.