नए साल में फ्लाय बिग: 3 जनवरी को इंदौर से अहमदाबाद के लिए उड़ेगी पहली फ्लाइट, सप्ताह में 3 दिन चलेगी, इंदौर से 2.30 बजे भरेगी उड़ान

नए साल में फ्लाय बिग: 3 जनवरी को इंदौर से अहमदाबाद के लिए उड़ेगी पहली फ्लाइट, सप्ताह में 3 दिन चलेगी, इंदौर से 2.30 बजे भरेगी उड़ान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Madhya Pradesh Indore To Ahmedabad Filght Will Start From January 3, Raipur Start For Second Phase

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

25 दिन पहले इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा था फ्लाय बिग एयरलाइंस का पहला प्लेन।

नई एयरलाइंस फ्लाय बिग नए साल में इंदौर से अपनी फ्लाइट शुरू करेगी। एयरलाइंस 3 जनवरी से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करेगी जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी। एयरलाइंस 13 जनवरी के बाद दूसरी फ्लाइट रायपुर के लिए शुरू कर सकती है। फ्लाय बिग पहली एयरलाइंस है, जो देश में पहली बार इंदौर एयरपोर्ट से अपनी फ्लाइट का संचालन शुरू कर रही है। फ्लाइट दोपहर 2.30 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 3.35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यहां से शाम 5.05 बजे उड़कर शाम 6.05 बजे इंदौर आएगी।

एयरलाइंस की अहमदाबाद फ्लाइट की शुरुआत रविवार से होगी। इसके बाद फ्लाइट बुधवार (6 जनवरी) और शुक्रवार (8 जनवरी) को चलेगी। अगले सप्ताह 11 जनवरी से फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को चलेगी। अहमदाबाद, रायपुर के बाद आने वाले समय में भोपाल, जबलपुर रूट पर भी फ्लाइट का संचालन शुरू किया जाएगा।

इंदौर रहेगा एयरलाइंस का बेस सेंटर, 72 सीटर विमान से होगा फ्लाइट का संचालन
फ्लाय बिग एयरलाइंस का बेस इंदौर ही रहेगा। एयरलाइंस कंपनी का एक प्लेन करीब 20 दिन पहले इंदौर आ चुका है। 72 सीटर प्लेन से एयरलाइंस फ्लाइट का संचालन शुरू करेगी। एयरपोर्ट डाइरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार एयरलाइंस कंपनी ने पार्किंग स्लॉट के लिए आवेदन दिया था, उन्हें पार्किंग स्लॉट भी आवंटित कर दिए है। एयरलाइंस जल्द इंदौर से अपनी फ्लाइट का संचालन शुरू करेगी।



Source link