एडम गिलक्रिस्ट ने कहा-वॉर्नर के साथ कराए वेड से ओपनिंग (साभार-गिलक्रिस्ट इंस्टाग्राम)
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को डेविड वॉर्नर के सिडनी टेस्ट में खेलने का भरोसा लेकिन कहा-पुकोवस्की का खेलना मुश्किल
गिलक्रिस्ट ने पुकोवस्की पर नहीं लगाया दांव
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को यहां मेलबर्न में दो दिन ट्रेनिंग करनी है और इसके बाद वे सिडनी जाएंगे इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह खेलने के लिए तैयार होगा. सवाल यह है कि दूसरे छोर पर उसके साथ कौन होगा.’ गिलक्रिस्ट का मानना है कि पुकोवस्की का सिडनी टेस्ट में खेलना तय नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अरग आप किसी को टीम में शामिल करते हैं, जैसे पुकोवस्की, तो आप संभवत: उसे खिलाने वाले हो. यह इतना सुनिश्चित नहीं है.’
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘वे शायद उसे इसलिए टीम में ला रहे हैं कि वह शीर्ष स्तर का अभ्यास कर सके और टीम के साथ पूरी तरह जुड़ सके और इसके साथ ही वह शीर्ष स्तर की ट्रेनिंग कर पाए.’ पुकोवस्की को पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन 22 साल के इस खिलाड़ी को दिन-रात्रि अभ्यास मैच के दौरान सिर में गेंद लगी और चक्कर जैसी स्थिति के कारण वह पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए.BBL 10: ब्रिसबेन हीट को होबार्ट हरीकेंस ने 1 रन से हराया, आखिरी गेंद पर रन आउट हुआ बल्लेबाज
मैथ्यू वेड से ही कराई जाए ओपनिंग
गिलक्रिस्ट ने कहा कि पहले दो टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले मैथ्यू वेड ने मजबूत दावा पेश किया है. उन्होंने कहा, ‘मैथ्यू वेड ने प्रतिबद्धता और संघर्ष करने का जज्बा दिखाकर शीर्ष क्रम में बरकरार रहने का बेहद मजबूत दावा पेश किया है. वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया लेकिन मुझे लगता है कि संभवत: वह वेड को शीर्ष क्रम में वॉर्नर के साथ रखेंगे और मिडिल ऑर्डर से छेड़छाड़ नहीं करेंगे.’