Pyare Miyan Update | Accused Pyare Miyan Of Running Bhopal Sex Racket And Raping Minor Girls Police Investigation Latest News Updates | यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को अब इंदौर पुलिस भी धोखाधड़ी मामले में रिमांड पर लेगी, 6 टीमें अलग-अलग मामलों की जांच में जुटीं

Pyare Miyan Update | Accused Pyare Miyan Of Running Bhopal Sex Racket And Raping Minor Girls Police Investigation Latest News Updates | यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को अब इंदौर पुलिस भी धोखाधड़ी मामले में रिमांड पर लेगी, 6 टीमें अलग-अलग मामलों की जांच में जुटीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Pyare Miyan Update | Accused Pyare Miyan Of Running Bhopal Sex Racket And Raping Minor Girls Police Investigation Latest News Updates

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी प्यारे मियां से रविवार को पुलिस ने ज्यादा पूछताछ नहीं की। वह पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है।

  • बच्चियों पर किसी का दबाव न बने, इसलिए उन्हें माता-पिता तक को नहीं सौंप रही पुलिस
  • फ्लैट और आसपास के सीसीटीवी देखने के लिए भी अलग से एक टीम बनाई गई है अब

नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को सजा दिलाने के लिए 6 टीमों ने शिकंजा कसना शुरू दिया है। इस मामले में अब सभी टीमों का पूरा जोर प्यारे को सलाखों के पीछे ही रखने का है, ताकि वह किसी तरह मामले को प्रभावित न कर सके। यही कारण है कि अब तक शिकायत करने वाली पांचों नाबालिगों को भी पुलिस ने उनके परिजन को सौंपा नहीं है। पुलिस को डर है कि बच्चियों पर दबाव बनाया जा सकता है। ऐसे में केस कमजोर हो जाएगा। तीन थानों के अलावा इंदौर पुलिस, वन विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), इनकम टैक्स और आईबी तक अपने स्तर पर जांच कर रही है। हालांकि, आरोपी प्यारे मियां का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा हैं। नहीं तो क्या मामला इतना बड़ा है।

आरोपी प्यारे मियां का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा हैं। नहीं तो क्या मामला इतना बड़ा है।

एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि प्यारे मियां की प्रॉपर्टीज के बारे में एक टीम पता लगा रही है, जबकि दूसरी टीम उसके खिलाफ दर्ज हुए केस पर काम कर रही है। सायबर की टीम तकनीकी साक्ष्य जैस डिजिटल और कॉल डिटेल पर कार्य कर रही है। इसके अलावा एक अन्य टीम उसके करीबियों के बारे में पता लगा रही है, ताकि नेटवर्क का खुलासा हो सके। पांचवीं टीम प्यारे से प्रताड़ित लोगों का खोज रही है, ताकि उसके अन्य कारनामों का भी खुलासा हो सके। एडीजी का कहना है कि मामला नाबालिग बच्चियों का होने के कारण हर एक बात पर जांच की जा रही है। एक टीम उसके फ्लैट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कहीं बीमारी का बहाना न बनाए इसलिए रविवार को आराम करने दिया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्यारे के वकील पहले ही प्यारे के कई बीमारियों का हवाला देकर जमानत दिलाए जाने की बात कह चुके हैं। दो दिन से लगातार पूछताछ के बाद कहीं वह बीमारी का कोई बहाना न बना ले, इसलिए पुलिस ने उसे रविवार को आराम करने दिया। हालांकि दूसरी टीमें अपने काम में लगी रहीं।

इंदौर पुलिस ने भी किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
इंदौर पुलिस भी धोखाधड़ी के एक मामले में प्यारे की रिमांड मांगेगी। चंदन नगर पुलिस ने फर्जी कॉलोनी काटने के मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस पहले जफर खान नामक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले में प्यारे को भी आरोपी बनाया गया है।

पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है प्यारे
इधर, आरोपी प्यारे मियां पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है। उससे पूछताछ के साथ ही उसे उसकी संपत्तियों पर ले जाया जा रहा है, ताकि मामले की सभी हिस्सों को आपस में जोड़ा जा सके। आज उसकी रिमांड को पूरे हुए दो दिन हो गए हैं। उसकी सहयोगी राबिया बी, अनस खान और स्वीटी उफ हम्प्टी विश्वकर्मा जेल जा चुकी हैं, जबकि उवेश 20 जुलाई तक तक रिमांड पर है। पुलिव उसे सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी। इधर, प्यारे को कार और 20 हजार रुपए देने वाले खुर्शीद आलम भी 21 तक पुलिस रिमांड पर हैं।

0



Source link