पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने पाक टीम में शामिल गेंदबाजों की उम्र पर सवाल उठाया है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने पाक टीम में शामिल गेंदबाजों की उम्र पर सवाल उठाया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 2, 2021, 10:34 AM IST
यह पूछे जाने पर कि पिछली पीढ़ी की तरह पाकिस्तान के गेंदबाज 20 विकेट लेने और टेस्ट मैच जीतने में सफल क्यों नहीं हैं, आसिफ ने कहा, “मुझे लगता है कि 5-6 साल हो गए होंगे जब किसी पाक तेज गेंदबाज ने एक मैच में 10 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड जैसी पिचों को देखकर हम बहुत खुश होते थे. तेज गेंदबाज के रूप में बॉलिंग से हटने का कोई सवाल ही नहीं था. मैंने कभी भी पांच विकेट लेने से पहले गेंद छोड़ने की आदत नहीं डाली.”
आसिफ ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बताया उम्रदराज
उन्होंने कहा, “इन बच्चों के पास ज्ञान नहीं है. वे नहीं जानते कि बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर कैसे रखा जाए और बिना रन दिए कैसे विकेटों के बीच गेंदबाजी की जाए. जब वे विकेटों पर गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं तो वह लेग साइड की ओर चली जाती है. उनके पास नियंत्रण नहीं है.”आसिफ ने आगे कहा, “और वे उम्रदराज हैं. कागज पर भले ही 17-18 की उम्र दर्ज हैं लेकिन वास्तव में वे 27-28 साल के हैं. उनके पास 20-25 ओवर गेंदबाजी करने की क्षमता नहीं है. वे नहीं जानते कि शरीर को कैसे मोड़ना है, वे कठोर हो जाते हैं. 5-6 ओवर की गेंदबाजी के बाद वे मैदान पर खड़े नहीं हो पाते हैं.”
यह भी पढ़ें:
जानिए क्यों बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा की जगह रोहित शर्मा को बनाया टेस्ट टीम का उपकप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की वर्तमान पेस बैटरी में शामिल शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास ने हिस्सा लिया था. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 101 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.