मेला: बांस से बना ट्राइपॉड क्राफ्ट बाजार में आकर्षण का केंद्र

मेला: बांस से बना ट्राइपॉड क्राफ्ट बाजार में आकर्षण का केंद्र


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बांस से बने आइटम

  • पलाश रेसिडेंसी में उमंग उत्सव

पलाश रेसिडेंसी में आयोजित उमंग उत्सव इन दिनों लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उत्सव के तहत दिन भर जहां लोगों ने प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए शिल्पकारों द्वारा तैयार डेकोरेटिव आइटम्स की खरीददारी की। वहीं, शाम के समय लजीज व्यंजनों को चखा।

बांस तैयार आर्टवर्क लाए

बारासुनि, बालाघाट से आए रूपेश रामटेके और शैलेंद्र भटरे बांस के उत्पाद लेकर आएं हैं। इसमें तीन तरह की बांस कटंग, लाठी और भालन के बने प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं। बांस के प्रोडक्ट्स में साउंड बूस्टर है। बांस के बने इस साउंड बूस्टर की ख़ास बात यह है कि जब भी आपको मोबाइल पर गाने सुनना चाहते है तो यह बांस से साउंड बूस्ट करता है। साथ ही बांस का बना ट्राइपॉड क्राफ्ट बाजार का आकर्षण बना हुआ है।

छिंदवाड़ा के जन्नाड देवगांव से आए रुद्रा आर्ट एंड एजुकेशन सोसाइटी के प्रोग्राम डायरेक्टर तन्मय झा ने बताया कि वे गांव की महिलाओं के द्वारा बनाए गए टेराकोटा के प्रोडक्ट्स लेकर आईं हैं। उन्होंने बताया कि 100 महिलाओं को टेराकोटा से बनने वाले प्रोडक्ट्स की ट्रेनिंग दी गई है।



Source link