10 क्विंटल फूलाें से सजा खेड़ापति दरबार: उज्जैन से मंगवाई खेड़ापति सरकार की पगड़ी, श्रद्धालुओं को बांटे 500 मास्क

10 क्विंटल फूलाें से सजा खेड़ापति दरबार: उज्जैन से मंगवाई खेड़ापति सरकार की पगड़ी, श्रद्धालुओं को बांटे 500 मास्क


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवास34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • परंपरानुसार साल के पहले शनिवार काे किया जाता है आयाेजन
  • महाआरती और भजन संध्या में उमड़े सैकड़ाें भक्त

नये साल के दूसरे दिन शनिवार काे खेड़ापति सरकार के दरबार में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। यहां परंपरानुसार साल के दूसरे दिन विशेष आयाेजन हुए। फूल बंगला सजाया गया, जिसमें दस क्विंटल फूलाें का उपयाेग किया गया। खेड़ापति सरकार के लिए उज्जैन से पगड़ी मंगवाई गयी, वहीं मंदिर में आने वाले भक्ताें के लिए 500 मास्क भी बांटे गये। आयाेजन के दाैरान काेराेना काल में जारी प्रोटोकाॅल का भी पालन किया गया।

संस्था सार्थक के संस्थापक दीपेश कानूनगाे ने बताया कि खेड़ापति सरकार के दरबार में यह आयाेजन पिछले पांच साल से लगातार किया जा रहा है। परंपरा के तहत नए साल के पहले शनिवार काे दरबार में यह आयाेजन किया जाता है, जिसके तहत फूल बंगला सजाया जाता है, महाआरती हाेती है और देर रात तक भजन चलते हैं। आयाेजन में सुबह से लेकर देर रात तक हजाराें भक्त शामिल हाेते हैं।

एमजी राेड पर लगी भक्ताें की कतार, देर रात तक हुए भजन
आयाेजन के दाैरान खेड़ापति के दरबार में भक्ताें के आने का सिलसिला शाम से ही शुरू हाे गया था। रात के समय यहां एमजी राेड पर भक्ताें की कतार लगी रही। खेड़पित की महाआरती में सैकड़ाें भक्त शामिल हुए। देर रात तक भजनाें का सिलसिला जारी रहा।

और उधर… माता टेकरी पर सालभर लाइटिंग की तैयारी में प्रशासन
मां चामुंडा के दरबार काे अब वर्षभर लाइटिंग से जगमग करने की याेजना बनाई जा रही है। कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला ने बताया कि हम याेजना बना रहे हैं कि मां चामुंडा के दरबार में दाेनाें मुख्य द्वार के अलावा शेष हिस्से में इस प्रकार लाइटिंग लगवाई जाए कि माता टेकरी वर्षभर जगमग रहे। गौरतलब है कि मां चामुंडा का दरबार प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर में शामिल है। यहां वर्षभर जिले के अलावा प्रदेश और देश के अन्य हिस्साें से भी भक्ताें के आने का सिलसिला वर्षभर जारी रहता है।



Source link