लोगों और शासन दोनों को लाभ: रजिस्ट्री में दो फीसदी छूट के लिए अंतिम 3 दिन में 350 रजिस्ट्री

लोगों और शासन दोनों को लाभ: रजिस्ट्री में दो फीसदी छूट के लिए अंतिम 3 दिन में 350 रजिस्ट्री


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रजिस्ट्री पर नगरीय निकाय टैक्स में 2 प्रतिशत छूट का लाभ सिर्फ लोगों को ही नहीं, बल्कि शासन को भी हुआ है। इस बार दिसंबर माह में रिकॉर्ड 3158 रजिस्ट्रियां की गई, जिससे शासन को 19 करोड़ 12 लाख रुपए का राजस्व मिला। जबकि 2019 दिसंबर में यह आंकड़ा 2025 रजिस्ट्री का था, जिससे शासन को 9 करोड़ 27 लाख रुपए की आय हुई थी।

यानी दो प्रतिशत की छूट देकर इस बार शासन ने 10 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए। अक्टूबर से दिसंबर तक तीन माह के लिए यह छूट दी गई थी, जिसमें अंतिम तीन दिन में 350 से अधिक रजिस्ट्री हुईं। 31 दिसंबर को जहां एक दिन में 152 रजिस्ट्री की गईं। वहीं नए साल के पहले दिन रजिस्ट्रार कार्यालय सूना पड़ा था। छूट खत्म होने के बाद 1 जनवरी को यहां केवल 8 लोग की रजिस्ट्री कराने पहुंचे।



Source link