विरोध: तहसीलदार 6 दिन से लगातार हड़ताल पर, लाेग बैरंग लाैटे

विरोध: तहसीलदार 6 दिन से लगातार हड़ताल पर, लाेग बैरंग लाैटे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खुरई24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार काे तहसीलदाराें की अनिश्चितकालीन हड़ताल हाेने से छठवे दिन भी तहसील कार्यालय में काम से आए लाेग वापस बैरंग लाैट गए। तहसील काेर्ट में लगी नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित दस्तावेजाें में सुधार संबंधी पेशियां छह दिन से बढ़ती जा रही हैं। वहीं अन्य कामाें आने वाले लाेग, किसान भी परेशान हाे रहे हैं। तहसीलदार इसरार अहमद खान, नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया हड़ताल पर हैं।

गाैरतलब है कि प्रदेश में तहसीलदार के साथ हुई घटना के विरोध में प्रदेश के सभी तहसीलदार हड़ताल पर हैं। जिससे तहसीलाें का कामकाज ठप पड़ा हुआ है। वहीं तहसील में काम के लिए किसान राेजाना आते हैं, किसी कि पेशी है ताे काेई अन्य दस्तावेज के संबंध में काम से आया है। ऐसे में सभी तहसील परिसर में दिनभर इंतजार करने के बाद बैरंग लाैट जाते हैं। तहसील परिसर के बाहर भी लाेगाें की भीड़ इंतजार में बैठी नजर आती है।

तहसील परिसर में काम से आने वाले लाेगाें काे कहना है कि पेशी बढ़ रही है, अन्य काेई काम नहीं हाे रहा है। ऐसे में किराया लगाकर आते हैं और काम न हाेने पर लाैट जाते हैं। जब हड़ताल खत्म हाेगी, तभी समस्या का हल निकल सकेगा। मालथाैन में भी ऐसी ही स्थिति बन रही है। यहां भी तहसीलदार हड़ताल पर हैं। किसान गांवाें से आकर बैरंग लाैट रहे हैं। आवागमन के साधन न हाेने से परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।



Source link