Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राठौड़ तेली समाज गोपाल मंदिर की मासिक कार्यकारिणी बैठक शनिवार को हुई। इसमें समाजजनों से राशि जुटाकर वाघेला जीव दया समिति को 71 हजार रुपए की राशि भेंट की। यह राशि समिति के प्रमुख दिनेश वाघेला व बाबूलाल सिसोदिया को सौंपी। दिनेश वाघेला ने बताया जनवरी के आखिरी सप्ताह तक शव वाहन रतलाम आ जाएगा। यह शहरवासियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। राठौर तेली समाज गोपाल मंदिर के अध्यक्ष गोपाल पतरावाला, उपाध्यक्ष बाबूलाल सोलंकी, महेश चौहान, महेंद्र चौहान, ललित धुघरीवाला, अनिल कचौरीवाला, मोहनलाल सहित अन्य मौजूद थे।