महिंद्रा थार की दिसंबर में 6500 बुकिंग हुई.
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी. इसलिए ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि यदि आप थार का चुनाव कर रहे है तो आप एक सेफ जर्नी (Safe journey) कर खरीद रहे है.
नई थार की खासियतें
1. इस ऑफ रोडर को दो ट्रिम AX (एडवेंचर) और LX (लाइफस्टाइल) में लॉन्च किया गया है.
2. AX ट्रिम पूरी तरह से ऑफ रोड के शौकीनों के लिए है. वहीं LX ट्रिम में अधिक कंफर्ट फीचर्स हैं.3. AX ट्रिम वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू है.
4. वहीं LX ट्रिम वेरिएंट्स की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू है.
5. LX ट्रिम में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प पाने के लिए 0.80 लाख से 1.06 लाख रुपये तक एक्सट्रा अमाउंट चुकानी होगी.
कैसा है गाड़ी का सीटिंग?
इस साल की महिंद्रा थार में आपको 2 सीटिंग के ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जिसमें पहला 6 सीटर का है. इसमें दो फ्रंट सीट और रियर में साइड फेसिंग 4 सीट होंगी. इसके अलावा दूसरे ऑप्शन में 4 सीटर है, जिसमें फ्रंट व रियर दोनों में फ्रंट फेसिंग दो-दो सीट रहेंगी.
गाड़ी का इंजन
नई 2020 Mahindra Thar में दो इंजन विकल्प हैं. इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 152hp की पावर जेनरेट करता है. वहीं दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है, जो 132hp की पावर पैदा करता है. दोनों इंजनों के साथ 6 स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स रहेगा. इस गाड़ी में आपको पेट्रोल व डीजल इंजन दोनों के लिए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ डीजल-मैनुअल वर्जन भी रहेगा.