फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे ठगी: पेट्रोल पंप खोलने का सपना दिखाकर एक साल में 50 युवा व्यापारियों को लगाया चूना

फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे ठगी: पेट्रोल पंप खोलने का सपना दिखाकर एक साल में 50 युवा व्यापारियों को लगाया चूना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 50 Young Businessmen Duped By Showing The Dream Of Opening A Petrol Pump

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंटर स्टेट गिरोह से बरामद मोबाइल, एटीएम कार्ड व नकदी

  • भिंड पुलिस के हाथ लगा इंटर स्टेट ठग गिरोह
  • फरियादी और आरोपी दोनों यूपी के, भिंड में सार्टिफिकेट देने आए तो पकड़े गए

फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को कम कीमत पर रिलायंस का पेट्रोल पंप खोलने का सपना दिखाने और फिर ठगने वाले इंटर स्टेट गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। यह सफलता अंचल की भिंड पुलिस को मिली है। आरोपी और फरियादी दोनों यूपी के हैं। सिर्फ भिंड को उन्होंने फर्जी सार्टिफिकेट देने के लिए चुना था। इसी समय फरियादी की सूचना पर पुलिस पहुंची और गिरोह के तीन सदस्यों को स्कॉर्पियो सहित पकड़ा है। इनमें एक महिला भी है। उनके पास से 22 लाख रुपए का माल मिला है। वह हाल ही एक साल में 50 लोगों से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि फर्जी वेबसाइट के जरिए ठग चुके हैं।

ऐसे खुला मामला

यूपी के बाराबंकी निवासी रिषभ जैन व्यापारी हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक वेबसाइट रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड के नाम से देखी थी। जिस पर कम कीमत में अपना पेट्रोल पंप खोलने की बात लिखी थी। टोल फ्री नंबर पर कॉल किया तो उनकी कुछ लोगों से बात हुई। इसके बाद तीन लोग उनको मिले। कुछ औपचारिकता और पेट्रोल पंप की प्रक्रिया से जुड़े काम के बदले में 5 लाख रुपए विभिन्न खातों में डलवा लिए। पर इसके बाद उनके पेट्रोल पंप का काम नहीं हुआ। अब जब रिषभ ने कॉल किया तो कंपनी की ओर से 15 लाख रुपए पेट्रोल पंप आबंटन से पहले जमा कराने के लिए कहा। इस पर व्यापारी को संदेह हुआ। उन्होंने 15 लाख रुपए जमा करने से पहले पंप आबंटन सार्टिफिकेट देने के लिए कहा। इसके लिए रविवार को ठगों ने उसे भिंड में मिलने बुलाया था। यहां व्यापारी ने भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह को पहले ही सूचना दे दी। जैसे ही स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 90 यू-5796 में सवार होकर ठग वहां पहुंचे, पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

हुआ इंटर स्टेट साइबर रैकेट का खुलासा

पुलिस ने कार से तीन युवकों को पकड़ा है। जिनकी पहचान आशिफ खान पुत्र नासिर खान निवासी झांसी यूपी, आकाश सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी महोबा निवासी यूपी, नेहा सिंह पत्नी आकाश सिंह निवासी महोबा के रूप में हुई है। इनके पास 3.7 लाख रुपए नकद, 8 एटीएम कार्ड, 9 मोबाइल व दर्जनों सिम कार्ड मिले हैं।

50 लोगों से ठग चुके हैँ एक करोड़

इंटर स्टेट गिरोह के सदस्यों ने कुबूल किया है कि वह बीते एक साल में इसी वेबसाइट के माध्यम से देश के करीब 20 से अधिक शहरों के युवा व्यापारियों को पेट्रोल पंप का सपना दिखाकर उनसे करीब एक करोड़ रुपए से अधिक ठग चुके हैं। ठगी की रकम से कार, प्रॉपर्टी खरीदने की बात कह रही है। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।



Source link