छतरपुर विकास योजना 2035: महाराजा काॅलेज रोड 30 मीटर, महल रोड 18 और गल्ला मंडी की सड़क 12 मीटर होगी चौड़ी

छतरपुर विकास योजना 2035: महाराजा काॅलेज रोड 30 मीटर, महल रोड 18 और गल्ला मंडी की सड़क 12 मीटर होगी चौड़ी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर|विकास योजना 2035 के प्रारूप पर हुई बैठक।

  • छतरपुर विकास योजना 2035 के प्रारूप व प्रस्तुतीकरण पर की चर्चा

छतरपुर विकास योजना 2035 के प्रारूप प्रस्तुतीकरण के बिंदुओं पर कलेक्टोरेट के वीसी कक्ष में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों द्वारा विचार व मंथन कर छतरपुर शहर के समृद्धशील विकास के निर्णय लिए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती अनुरागी, विधायक आलोक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक सहित नपा सीएमओ, जीएम डीआईसी, ईई पीडब्ल्यूडी, जिला योजना व सांख्यिकी विभाग सहित नगर व ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय समिति में छतरपुर शहर के कलेक्टर बंगला से संकट मोचन पहाड़ी की चौड़ाई 35 मीटर, अस्पताल चौराहे से राजमहल तक 18 मीटर, राजमहल से थाना तक 12 मीटर और थाना से गांधी चौक कोतवाली तक 12 मीटर करने के प्रस्ताव पर सहमति दी गई। सरानी मार्ग गांधी चौक से वर्तमान गल्ला मंडी से औद्योगिक क्षेत्र बैलगाड़ी प्रोजेक्ट तक 18 मीटर, हनुमान मंदिर से राजमहल तक और पोस्ट ऑफिस राजमहल तक 18-18 मीटर, महाराजा काॅलेज मार्ग की चौड़ाई 30 मीटर करने सहित अन्य प्रस्तावित पर सहमति दी गई।

यूनिवर्सिटी और गर्ल्स काॅलेज के लिए भूमि का चिन्हांकन किया जाएगा
बैठक में पुराने बस स्टैंड को डीओटी को देने, पठापुर को शहर से जोड़ने, यूनिवर्सिटी और गर्ल्स काॅलेज के लिए भूमि का चिन्हांकन करने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार किया गया। विभागीय अधिकारियों से विभागवार सुझाव भी प्राप्त किए गए। इसी तरह शहर के प्रमुख चार रोड सहित महोबा रोड पर बस स्टैंड के लिए भी भूमि आरक्षित किए जाने के प्रस्ताव पर विचार हुआ। बैठक में बताया गया कि नगर और ग्राम निवेश द्वारा छतरपुर अमृत शहर में शामिल है। इसलिए फिर से अमृत गाइडलाइन द्वारा छतरपुर विकास योजना 2035 प्रारूप प्रस्तुतीकरण का मास्टर प्लान बनाया जा रहा है।

बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की क्रम अवस्था, छतरपुर शहर की 2035 की अनुमानित जनसंख्या, संसाधन गतिशीलता, असंगत और अकार्यक्षम भूमि का उपयोग, जल स्त्रोतों का विकास व संरक्षण, वर्तमान संदर्भ में यातायात के प्रस्ताव, पर्यावरण संरक्षण व प्रबंधन, नगरों का बहुआयामी केंद्र के रूप में विकास और पूर्व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अब तक आई समस्या व उनके निराकरण के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

नगर पालिका क्षेत्र में 16 गांव होंगे शामिल
बैठक में विकास योजनाओं की क्रियान्वयन की क्रमावस्था के तहत क्षेत्रीय बस स्थानक, नगरीय बस स्थानक पर चर्चा की गई। छतरपुर विकास योजना 2035 के लिए निवेश क्षेत्र के तहत नगर पालिका क्षेत्र सहित कुल 16 ग्राम सम्मिलित किए गए है। इसका क्षेत्रफल 13030.45 हेक्टेयर प्रस्तावित है।

जिला स्तरीय समिति असंगत अकार्यक्षम भूमि उपयोग के संदर्भ में छतरपुर शहर के आरंभ से अनाज व फल मंडी, परिवहन अभिकरण, फर्नीचन दुकानें, कबाड़ी बाजार, तहसील कार्यालय परिसर के प्रस्तावित स्थल व रिक्त होने पर प्रस्तावित भूमि के उपयोग पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इसी तरह जो कृषि भूमि है वहां स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रमुख मार्गों पर स्टेडियम ग्राउंड के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रस्ताव पर सुझाव प्राप्त किए गए।



Source link