जाको राखे साइयां…: मदनमहल स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदा युवक, जिस ट्रैक पर घायल था पड़ा, उसी ट्रैक से 10 मिनट बाद निकली मालगाड़ी

जाको राखे साइयां…: मदनमहल स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदा युवक, जिस ट्रैक पर घायल था पड़ा, उसी ट्रैक से 10 मिनट बाद निकली मालगाड़ी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Freight Train From The Kashi Express Running On Itarsi Outer At Madan Mahal Station, Injured, 10 Minutes Later, The Goods Train Departed From The Same Track

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल ट्रेन यात्री शिवकुमार

  • मदनमहल स्टेशन पर इटारसी छोर की घटना, युवक को गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया

चलती ट्रेन से छलांग लगाने वाला 19 वर्षीय युवक चपेट में आने के बाद भी बाल-बाल बच गया। हाथ-पैर उसके जरूर फ्रैक्चर हो गए, लेकिन उसकी जिंदगी बचना किसी चमत्कार से कम नहीं था। पटरी पर घायल हालत में पड़े युवक को समय रहते जीआरपी ने हटा दिया। उसी पटरी पर 10 मिनट बाद एक मालगाड़ी निकली। युवक को गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया। युवक को मदनमहल में ही उतरना था, लेकिन उसकी आंख लग गई। जब नींद खुली तो ट्रेन स्टेशन छोड़ चुकी थी। हड़बड़ी में उसने सामान नीचे फेंका और पीछे खुद भी कूद गया था।

काशी एक्सप्रेस में सवार था यात्री

जानकारी के अनुसार काशी एक्सप्रेस 05018 में बिजौरी बड़वारा कटनी निवासी शिवकुमार कुशवाहा मदनमहल के लिए सवार हुआ था। मदनमहल ट्रेन रविवार रात लगभग 12 बजे पहुंची। उसे नींद लग गई थी। ट्रेन ने स्टेशन छोड़ा तो हड़बड़ी में वह उठा। यात्रियों से स्टेशन के बारे में पूछा। तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। उसने अपना सामान ट्रेन से नीचे फेंका और फिर खुद ही कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह ट्रेन के विपरीत दिशा में कूदा था। इसके चलते खिंच कर ट्रेन की चपेट में आ गया। गनीमत रही की पहियों के नीचे नहीं आया। हाथ-पैर ही फ्रैक्चर हुए।
पटरी पर ही पड़ा रहा, 10 मिनट बाद वहीं से गुजरी मालगाड़ी
शिवकुमार घायल हालत में पटरी पर ही पड़ा हुआ था। उसे गिरते हुए देख स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने तुरंत जीआरपी को सूचना दी। मदनमहल जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि वह तुरंत मौके पर पहुंचे। 108 को सूचना देकर जैसे ही शिवकुमार को वहां से अलग किया। उसी ट्रैक से मालगाड़ी धड़धड़ाते हुए निकली। यदि उसे ट्रैक से हटाने में थोड़ा भी विलंब हुआ होता तो वह कई टुकड़ों में बंट गया होता। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई है।



Source link