- Hindi News
- Local
- Mp
- Salman, Happy With The Birth Of His Daughter, Freed His Three Salons For 24 Hours, Crowded
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेटी के जन्म पर सैलून फ्री करने वाला सलमान हेयर स्टाइल बनाते हुए।
- सलमान का कहना है बेटियां, बेटों से कम नहीं होतीं
- शहर में काफी चर्चित हो रहे हैं सलमान
ग्वालियर-चंबल अंचल में हमेशा से बेटियों से ज्यादा महत्व बेटों को दिया जाता था, लेकिन अब यह हवा बदल रही है। शहर के सलमान ने एक ऐसा उदाहरण पेश किया है कि उसकी बेटी आयत अब पूरे शहर में चर्चित हो गई है। सलमान ने उसके घर में बेटी का जन्म होने पर अपने तीन हेयर सैलून अगले 24 घंटे के लिए फ्री कर दिए हैं। सुबह से 100 लोगों की हेयर स्टाइल, सेविंग वह कर चुके हैं। जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है वह सैलून पर पहुंच रहे हैं। पहले सभी सलमान के इस कार्य की सराहना करते हैं फिर फ्री हेयर कटिंग करा रहे हैं।

बेटी के जन्म पर खुश होकर यहां दे रहे हैं फ्री सेवा
यह है पूरा मामला
थाटीपुर कुम्हारपुरा निवासी 27 वर्षीय सलमान खान के तीन सैलून शहर में है। उनकी शादी को अभी दो साल हुए हैं। 26 दिसंबर को उनके घर पहले बच्चे का जन्म हुआ है। पहला बच्चा बेटी के रूप में जन्मा है। बेटी के जन्म पर सलमान और उनकी पत्नी इतने खुश हैं कि उन्होंने कुछ अलग करने के बारे में सोचा। बेटी आयत अभी 10 दिन की हुई है। सलमान ने 4 जनवरी को अपने तीनों सैलून अगले 24 घंटे के लिए फ्री कर दिए हैं। मतलब यहां आने वाले ग्राहकों की वह हेयर कटिंग और सेविंग तो करेंगे, लेकिन उनसे पैसे नहीं लेंगे।
यह सैलून चल रहे मुफ्त में
सोमवार को शहर के कुम्हारपुरा में सलमान मेन्स पार्लर, शिवाजी नगर में अरबाज मेन्स पार्लर, नदी पार टाल रोड कबीर कॉलोनी में अरबाज-2 मेन्स पार्लर पर सलमान ने बेटी होने पर फ्री सर्विस दी है। जब लोगों को यह पता लगा कि यहां मुफ्त में हेयर कटिंग और सेविंग की जा रही है तो तीनों दुकानों पर सुबह से भीड़ लगी है। सुबह से दोपहर 3 बजे तक 100 से अधिक ग्राहकों को फ्री सेवा दे चुके थे।

यह सलमान सैलून, जहां सुबह से वह फ्री सर्विस दे रहे हैं
कैसे आया यह विचार
यह विचार कैसे और क्यों आया इस पर सलमान का कहना है कि बहुत सुना है लोग बेटियों से ज्यादा बेटा की मांग करते हैं। यह अंतर मैं खत्म करना चाहता हूं। एक बेटी, बेटे से कहीं ज्यादा अच्छी होती है। लोगों की गलत सोच को हटाने के लिए मैंने यह कदम उठाया है।