टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में बाघ परिवार की ऐसी तस्वीरें आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी, देखें Video

टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में बाघ परिवार की ऐसी तस्वीरें आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी, देखें Video


एमपी में सबसे ज़्यादा टाइगर हैं.

जिन पर्यटकों (Tourist) को यह नज़ारा देखने मिला वो रोमांचित हो उठे. उन्होंने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने भी वीडियो की पुष्टि कर दी है.

बालाघाट.टाइगर स्टेट (Tiger state) मध्य प्रदेश में वाइल्ड लाइफ (Wild life) की दिल खुश करने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं. ये बाघों के कुनबे के सैर सपाटे की हैं और जगह है मंडला ज़िले का कान्हा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व. बाघ परिवार यहां घूमने निकला और सैर पर आए सैलानियों ने उनकी चहलकदमी की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं.

मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का तमगा आखिर क्यों मिला है. इस बात का प्रमाण है ये वीडियो. तस्वीरों में एक या दो बाघ नहीं बल्कि बाघ का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है. इसमें बाघ, बाघिन और उनके युवा शावक सब हैं.

सफारी के दौरान रोमांचक नज़ारा
कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की गेट से टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को यह अद्भुत नजारा दिखाई दिया है. बताया जा रहा कि वीडियो में जो बाघ का परिवार नजर आ रहा है वह इस रेंज की प्रमुख बाघिन डीजे का है. डीजे को धवा झंडी बाघिन के नाम से भी जाना जाता है. बाघिन और उसके करीब दो साल के तीन शावकों के साथ शावकों का पिता उमरा पानी भी इस वीडियो में नजर आ रहा है.

वीडियो वायरल

इस तरह के आकर्षक नजारे टाइगर सेंचुरी में अमूमन बेहद कम ही नजर आते हैं.जिन सैलानियों को वाइल्ड लाइफ के यह नजारे दिखाई देते हैं वो खुद को खुश नसीब समझते हैं. जिन पर्यटकों को यह नज़ारा देखने मिला वो रोमांचित हो उठे. इसी दौरान एक पर्यटक ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.








Source link