Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीले जैकेट में पीड़ित गुलाब पटेल के पास ही जालसाज ने कॉल किया था
- चरगवां क्षेत्र निवासी युवक के पास आया था कॉल
- टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लगाई चपत
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपए इनाम जीतने का झांसा देकर जालसाज ने 27 हजार रुपए ठग लिए। जालसाज ने विश्वास दिलाने के लिए 25 लाख रुपए चेक की फोटो भेजा और बताया कि इनाम की रकम पर जीएसटी लगेगी। पीड़ित ने जेवर गिरवी रखकर 27 हजार रुपए उसके बताए पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद न तो उसे इनाम की रकम मिली और न ही कोई कॉल आया। पीड़ित ने बुधवार को चरगवां थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

जालसाज ने गुलाब को सोशल नेटवर्क पर ये भेजा था
सोशल नेटवर्क पर आया था कॉल
चरगवां क्षेत्र के कुलोन गांव निवासी गुलाब पटेल के सोशल नेटवर्क पर कुछ दिन पहले एक कॉल आया। उधर से कहा गया कि वह कौन बनेगा करोड़पति से मृत्युंजय बोल रहा है। आप से कुछ सवाल पूछने हैं। गुलाब ने सवालों के जवाब दिए तो जालसाज ने 25 लाख रुपए इनाम जीतने की खुशखबरी सुनाई। इसके एवज में उसने कई दस्तावेज जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि ले लिए।

जालसाज ने बैंक से संबंधी ये सर्टिफिकेट भेजा था
जीएसटी के नाम पर ठगी
जालसाज ने गुलाब को फिर कॉल कर बताया कि इनाम की रकम पर जीएसटी लगेगी। उसने 50 हजार रुपए मांगे। गुलाब ने पत्नी के जेवर गिरवी रखकर जैसे-तैसे 27 हजार रुपए जुटाए। जालसाज को बताया कि वह इससे अधिक रकम की व्यवस्था नहीं कर पाएगा। आरोपी ने 25 लाख रुपए चेक की फोटो भेज कर 27 हजार रुपए अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर करा लिए। कई दिन इंतजार के बाद भी जब उसके पास कोई चेक नहीं आया, तो बुधवार को थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई।
इस तरह के फ्रॉड कॉल से बचकर रहें
पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। इस तरह के फ्रॉड कॉल से बचकर रहें। लोगों को झांसे में फंसाने के लिए जालसाज अलग-अलग हथकंडे अपनाते रहते हैं।
रितेश पांडे, थाना प्रभारी, चरगवां