IND vs AUS: शेन वॉर्न-एंड्रयू सायमंड्स ने दी लाबुशेन को ‘गाली’, वीडियो वायरल होने पर प्रसारणकर्ता ने माफी मांगी

IND vs AUS: शेन वॉर्न-एंड्रयू सायमंड्स ने दी लाबुशेन को ‘गाली’, वीडियो वायरल होने पर प्रसारणकर्ता ने माफी मांगी


IND VS AUS: शेन वॉर्न ने दी मार्नस लाबुशेन को गाली (साभार-इंस्टाग्राम)

IND vs AUS: शेन वॉर्न (Shane Warne) और एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 9, 2021, 11:40 AM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे शेन वॉर्न (Shane Warne) और एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) अपने क्रिकेट करियर में भी अक्सर विवादों को जन्म देते थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. इस समय दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को अपशब्द कहे जाने पर आलोचनाओं का शिकार हुए हैं. वॉर्न-सायमंड्स ने कमेंट्री के दौरान लाबुशेन की बल्लेबाजी पर अभद्र टिप्पणी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रसारणकर्ता कायो स्पोर्ट्स ने लोगों से माफी मांगी है.

लाबुशेन पर भड़के वॉर्न-सायमंड्स
बिग बैश लीग में हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच की शुरुआत से पहले वॉर्न और सायमंड्स लाबुशेन की बल्लेबाजी को लेकर चर्चा कर रहे थे. उनकी निजी बातचीत का क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुआ. वॉर्न ने आपत्तिनजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लाबुशेन को सलीके से बल्लेबाजी करने की सलाह दी. दोनों खिलाड़ी लाबुशेन की बैटिंग से बेहद गुस्सा भी दिखे. वॉर्न और सायमंड्स ने लाबुशेन के बारे में जो कहा, वह यहां लिखा भी नहीं जा सकता है. हालांकि लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. उन्होंने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 91 रन बनाए थे और सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की व स्टीव स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई.

प्रसारणकर्ता कायो स्पोर्ट्स ने इस विवाद के बाद माफी मांगी है. प्रसारणकर्ता ने कहा, “हमारी लाइव स्ट्रीम पहले शुरू हो गई थी और हमने कुछ अस्वीकार्य शब्द सुनें. कायो स्पोर्ट्स और उनकी कमेंट्री टीम की तरफ से बिना सफाई के हम माफी मांगते हैं.”यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: भारत ने की खराब रिकॉर्ड की बराबरी, 88 साल में छठी बार 3 बल्लेबाज रन आउट

Ind vs Aus: ऋषभ पंत ने ऑस्‍ट्रेलिया में हासिल किया बड़ा मुकाम, इस मामले में विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्‍गजों से निकले आगे

इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भी वॉर्न तब सुर्खियों आ गए थे जब उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को ‘स्टीव’ कहा था. फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रहे वॉर्न ने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा था कि यॉर्कशायर के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान पुजारा के साथी उन्हें स्टीव बुलाते थे, क्योंकि उनका नाम लेना मुश्किल है. इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे माफी मांगने की अपील की थी.








Source link