Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कालोनी में मृत पड़ी कोयल
शहर की बंगाली काॅलाेनी में एक काेयल मृत हाेकर घर से सामने गिर गई। लाेग उसे काैआ समझने लगे और घबरा गए। शुक्रवार शाम 6.15 बजे काेयल बंगाली काॅलाेनी निवासी रतन विश्वास के घर के सामने काेयल गिरी।
उन्हाेंने डायल 100 पर घटना की सूचना दी। वेटनरी डिपाेर्टमेंट की टीम माैके पर पहुंची। सीनियर वेटनरी सर्जन डाॅ. शैलेंद्र नेमा ने बताया टीम ने पूरी सुरक्षा के साथ पीपीई किट पहनकर काेयल काे कलेक्ट कर आईस बाॅक्स में रखा है। विशेषज्ञाें से पता करने पर पता चला कि काेयल है। शनिवार काे भाेपाल स्थित हाई सिक्योरिटी लैब भेजा जाएगा। सूचना मिलने के बाद सीनियर सर्जन डाॅ. राजेश शर्मा, एबीएसओ आलाेक कुलश्रेष्ठ, जेपी चाैहान, राजेंद्र सराठे भी माैजूद रहे।