Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- एसएन कॉलेज में रूसा योजना के तहत 14 लाख रु. से रसायन विभाग में आएंगे उपकरण
रूसा परियोजना के तहत एसएन कॉलेज में छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कॉलेज के हॉस्टल का 40 लाख रुपए से पीआईयू द्वारा रिनोवेशन किया जा रहा है। रूसा के पहले चरण में कॉलेज में उपकरण खरीदी के लिए साठ लाख रुपए मिले थे। रूसा के दूसरे चरण में कॉलेज के हॉस्टल का रिनोवेशन एवं खेल मैदान पर मल्टी पर्पज जिम्नेजियम हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए पीआईयू को हॉस्टल रिनोवेशन के 40 व जिम्नेजियम के लिए 30 लाख रुपए कॉलेज ने दिया। अबतक इन दोनों कामों के लिए पीआईयू को कॉलेज से 1 करोड़ पांच लाख रुपए दिए जा चुके हैं। शासन को भेजी रूसा परियोजना के प्रगति प्रतिवेदन में अग्रणी महाविद्यालय एसएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मुकेश जैन ने नहाल्दा में बन रहे उत्कृष्ट कॉलेज की बाउंड्री का प्रस्ताव पीआईयू के अनुसार भेजा है। इसके साथ ही विश्व बैंक परियोजना के तहत मिले अनुदान से खरीदी के भुगतान की कार्रवाई के लिए भोपाल प्रतिवेदन भेजा है। कॉलेज में शनिवार को अंग्रेजी विभाग द्वारा ट्रेंड ऑफ मूवमेंट इन माडर्न ब्रिटिश पोएट्री विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मेरठ विवि के प्राध्यापक डॉ.विकाश शर्मा ने लगभग 100 सालों के इतिहास सहित घटनाओं पर प्रकाश डाला। वेबिनार में 586 प्रतिभागियों ने देश के कोने-कोने से पंजीयन कराया था। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.मुकेश जैन, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.एसपी सिंह सहित अन्य स्टाफ एवं विद्यार्थी शामिल रहे।