विवाद: 2 हजार रुपए का नोट नहीं चलने की बात पर झूमाझटकी

विवाद: 2 हजार रुपए का नोट नहीं चलने की बात पर झूमाझटकी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

करमदी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बोलेरो वाहन में डीजल भराने गए तीन युवकों ने कर्मचारी के साथ नोट नहीं चलने की बात को लेकर विवाद कर कर्मचारी से झूमाझटकी की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को करमदी रोड स्थित प्रभात पेट्रोल पंप पर बोलेरो से तीन युवक डीजल भराने पहुंचे। जहां डीजल भराने के बाद 2 हजार रुपए का नोट दिया। नोट फटा होने पर कर्मचारी नरेंद्रसिंह चंद्रावत निवासी ग्राम तालीदाना थाना कालूखेड़ा (हाल मुकाम प्रभात पेट्रोल पंप) ने दूसरा नोट देने को कहा। इस पर वाहन में बैठे तीनों युवकों ने कर्मचारी से झूमाझटकी की व पेट्रोल पंप मशीन की स्क्रीन में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। विवाद होता देख पंप के अन्य कर्मियों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो मौके से भाग निकले। विवाद की जानकारी माणकचौक पुलिस को देते हुए बोलेरो वाहन के नंबर भी दिए। वायरलेस से वाहन के नंबर की जानकारी मिलने पर चीता के जवानों ने बोलेरो वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ कर थाने पर लाए।
दो आरोपी गिरफ्तार, एक भाग निकला
प्रकरण की जांच कर रहे एसआई सचिन डावर ने बताया फरियादी नरेंद्रसिंह चंद्रावत की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। थाने पर पकड़ कर लाए गए आरोपी लखन पिता कैलाश गुर्जर निवासी ग्राम उंडवा (बिलपांक) और बोलेरो वाहन सहित पकड़ाए लाला गुर्जर उर्फ जयपाल गुर्जर निवासी उंडवा (हाल मुकाम गंगासागर कॉलोनी) को गिरफ्तार किया गया है। जबकि फरार चल रहे इनके साथी महेंद्र गुर्जर निवासी उंडवा (बिलपांक) की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी लाल गुर्जर पर लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है।



Source link