लोकार्पण: कन्वर्जेंस से हर स्कूल में बनेंगे किचन गार्डन

लोकार्पण: कन्वर्जेंस से हर स्कूल में बनेंगे किचन गार्डन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के स्कूलों में बने 70 किचन गार्डन का लोकार्पण हुआ। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से इसका लोकार्पण किया। सीएम के प्रसारण को रतलाम में भी देखा और सुना। सीएम ने कहा कि मनरेगा के कन्वर्जेंन्स से हर शासकीय स्कूल में पोषण वाटिका (किचन गार्डन) बनवाए जाएंगे। स्कूलों में जगह न होने पर गांव में अन्य स्थान पर भी पोषण वाटिका बनाई जा सकती है। पोषण वाटिका का नाम ‘मां की बगिया’ होगा। स्कूल में पोषण वाटिका बनाने का उद्देश्य है बच्चों को ताजी व अच्छी सब्जियां मध्यान्ह भोजन के लिए मिल सकें। इस दौरान जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जुझारसिंह मौजूद थे।



Source link