शहर में सियार: कनाड़िया रोड पर घायल मिला सियार, एनजीओ ने चिड़ियाघर को सौंपा

शहर में सियार: कनाड़िया रोड पर घायल मिला सियार, एनजीओ ने चिड़ियाघर को सौंपा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल सियार

कनाडिया रोड पर एक सियार घायल हालत में मिला है। सियार को एनजीओ टीम ने पकड़ा और फिर उसे उपचार कर देखरेख के लिए चिड़ियाघर को सौंप दिया है। पिछले कुछ दिनों से कनाड़िया रोड क्षेत्र के रहवासियों के द्वारा वन विभाग को यह शिकायत की जा रही थी कि क्षेत्र में सियार घूम रहा है। शिकायत के आधार पर वन विभाग के द्वारा क्षेत्र में नजर रखने का काम भी किया जा रहा था। विभाग की टीम को कहीं सियार की मौजूदगी के संकेत नहीं मिले। क्षेत्र में एक सियार के होने की जानकारी पशुओं के ​​लिए संगठन चलाने वाली प्रियांशु जैन को प्राप्त हुई, तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। एनजीओ की इस टीम को वहां पर घायल हालत में तड़पता सियार मिला। सियार को टीम के द्वारा संभाला गया। उसकी देखरेख की गई और तत्काल आकर नौलखा स्थित प्राणी संग्रहालय के अधिकारियों को सौंप दिया गया। इन अधिकारियों के द्वारा तत्काल चिकित्सकों की देखरेख में इस सियार का परीक्षण कराया गया और उसका उपचार शुरू किया गया। सियार को अभी प्राणी संग्रहालय में पिंजरे में रखा गया है। सियार को काफी ठंड लग रही है, इसलिए उसे गर्म कपड़े भी ओढ़ा दिए गए हैं। सियार का परीक्षण करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि वह कई दिनों से भूखा है। इसके कारण उसे बहुत ज्यादा कमजोरी हो गई है। इसी के चलते हुए वह खुद गिर जाने से घायल हुआ है। अभी सियार का इलाज करने के साथ ही उसे खाने में पर्याप्त खुराक दी जा रही है ताकि वह स्वस्थ हो सके।



Source link