रिकी पॉन्टिंग ने खड़े किए टीम इंडिया पर सवाल.(PC-INSTAGRAM)
सिडनी टेस्ट में कमेंट्री कर रहे रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया पर सवाल खड़े किये, कहा-ब्रिसबेन ना जाने के बहाने ढूंढती दिख रही है भारतीय टीम
- News18Hindi
- Last Updated:
January 10, 2021, 6:54 PM IST
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक रिकी पॉन्टिंग ने चैनल 7 पर कमेंट्री के दौरान कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि वो ब्रिसबेन ना जाने के बहाने ढूंढ रहे हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय दल ब्रिसबेन के क्वारंटीन नियमों की वजह से चिंता में था और अब उन्हें कोरोना से डर लग रहा है.’ रिकी पॉन्टिंग ने कहा, ‘बायो बबल की बात करना मेरे लिए अजीब बात है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीयों से ज्यादा बायो बबल में रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी भारतीय खिलाड़ियों की तरह बंद रहेंगे. हमने आईपीएल के दौरान किसी भारतीय खिलाड़ी के मुंह से नहीं सुना कि उन्हें क्वारंटीन और लॉकडाउन से दिक्कत है.’
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सोच समझकर ही आई होगी टीम इंडिया-पॉन्टिंगरिकी पॉन्टिंग ने कमेंट्री के दौरान आगे कहा, ‘हां टीम इंडिया अपने घर से दूर है लेकिन ये तो पहले से ही पता था. आपने दौरे पर टेस्ट मैच खेलने की हामी भरी है. ये सब किसी के लिए ठीक नहीं है, चाहे वो ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हों. अगर वो ब्रिसबेन जाएंगे तो उन्हें होटल में बंद रहना ही होगा.’ बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट 15 जनवरी से शुरू होगा. टीम इंडिया मंगलवार को ब्रिसबेन रवाना होगी.