IND VS AUS 3rd Test, Day 5, Live: भारत को तीसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट

IND VS AUS 3rd Test, Day 5, Live: भारत को तीसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट


नई दिल्ली. सिडनी टेस्ट का पांचवां दिन भारत के लिए सबसे बड़ा इम्तिहान है. लक्ष्य 407 रनों का है और उसके 2 विकेट 98 रनों पर गिर चुके हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पैवेलियन लौट गए हैं और अब कप्तान रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर मैच बचाने की जिम्मेदारी है. हालांकि सिडनी की पिच और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धार देखकर मुश्किल ही लगता है कि टीम इंडिया हार टाल पाएगी. फिर सिडनी का इतिहास भी कुछ ऐसा ही कहता है, इस मैदान पर कभी कोई टीम 300 रनों का लक्ष्य तक हासिल नहीं कर सकी है.

टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब ये भी है कि उसका मिडिल ऑर्डर फॉर्म में ना होने के साथ-साथ जख्मी भी है. ऋषभ पंत की कोहनी में चोट है हालांकि अश्विन ने बताया कि वो पट्टी लगाकर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जडेजा का अंगूठा टूट चुका है लेकिन खबरों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर वो इंजेक्शन लगाकर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

वैसे सिडनी में भारत ने चौथी पारी में 445 रन बना हुए हैं लेकिन इसके बावजूद उसे मैच गंवाना पड़ा था. भारत इस मैच से पहले 3 बार सिडनी में चौथी पारी खेलने उतरा है, जिसमें से 2 में उसे हार मिली और एक बार वो ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. सिडनी में कभी 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है. साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 288 रनों का स्कोर चेज कर रिकॉर्ड बनाया था, जो आजतक टूटा नहीं है. ऐसे में साफ है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 407 रनों का लक्ष्य हासिल करना टीम इंडिया के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.





Source link