बजाज ऑटो ने BS6 Pulsar 150 के मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने जून 2020 में पल्सर 150 नियॉन (Pulsar 150 Neon), पल्सर 150 स्टैंडर्ड (Pulsar 150 Standard) और पल्सर 150 ट्विन डिस्क (Pulsar 150 twin dis) की कीमतों में 4,467 रुपये की बढ़ोतरी कर थी.
BS6 मॉडल्स की नई कीमतें
बजाज के मुताबिक, BS6 Pulsar 150 Neon की कीमत 1,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 91,000 रुपये की हो गई है. वहीं, Pulsar 150 standard की कीमत 97,000 रुपये से बढ़ाकर 97,958 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा Pulsar 150 twin disc की कीमत 837 रुपये के इजाफे के साथ 1.02 लाख रुपये हो गई है. बीएस-6 पल्सर 150 के तीनों मॉडल की ये दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत हैं.
ये भी पढ़ें- अब टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों की खैर नहीं! डाटा शेयर करेंगे CBIC और CBDTफीचर्स में कोई बदलाव नहीं
दाम में बढ़ोतरी के अलावा दोनों बादक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पल्सर 150 और पल्सर 150 नियॉन में बीएस6 कम्प्लायंट 149.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. इंजन 8,000 rpm पर 13.8 bhp की पावर देता है. टॉर्क आउटपुट के मामले में दोनों बाइक अलग हैं. पल्सर 150 में यह इंजन 6500 rpm पर 13.25 Nm टॉर्क, जबकि पल्सर 150 नियॉन में 6,000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Pfizer-BioNTech की कोरोना वैक्सीन के दूसरे ह्यूमन ट्रायल में शानदार नतीजे! एंटीबॉडी के साथ बना रही टी-सेल भी
कई कलर ऑप्शन उपलब्ध
पल्सर 150 ब्लैक-ब्लू और ब्लैक-रेड कलर में उपलब्ध है. वहीं, पल्सर 150 नियॉन मॉडल नियॉन रेड, नियॉन सिल्वर और नियॉन लाइम ग्रीन कलर्स में मिल रही है. इन दोनों इाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन हैं. पल्सर 150 के फ्रंट में 260 mm डिस्क और पल्सर 150 नियॉन में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं. रियर में दोनों बाइक में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. बजाज की ये दोनों बाइक सिंगल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस हैं.