IND VS AUS: सौरव गांगुली ने किया टीम इंडिया को सलाम (Sourav Ganguly/Instagram)
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने किया टीम इंडिया को सलाम, कहा-ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने का समय आ गया है
- News18Hindi
- Last Updated:
January 11, 2021, 4:09 PM IST
सौरव गांगुली ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि हम सबको आभास हो गया होगा कि पंत, पुजारा और अश्विन की क्रिकेट टीमों में क्या अमहियत है. नंबर 3 पर एक बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ शॉट नहीं लगाने होते. 400 टेस्ट विकेट भी ऐसे ही नहीं मिल जाते. जबर्दस्त लड़ाई की टीम इंडिया. अब सीरीज जीतने का समय है.’
Hope all of us realise the importance of pujara,pant and Ashwin in cricket teams..batting at 3 in test cricket against quality bowling is not always hitting through the line ..almost 400 test wickets don’t come just like that..well fought india..time to win the series @bcci
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 11, 2021
सचिन ने भी किया टीम इंडिया को सलामसचिन तेंदुलकर ने भी सिडनी टेस्ट के बाद टीम इंडिया को सलाम किया. सचिन ने ट्वीट कर लिखा, ‘टीम इंडिया पर गर्व है. खासतौर पर ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी पर जिन्होंने जबर्दस्त खेल दिखाया. क्या आप बता सकते हैं किस टीम के ड्रेसिंग रूम का हौसला ऊपर होगा.’
Really proud of #TeamIndia!
Special mention to @RishabhPant17, @cheteshwar1, @ashwinravi99 and @Hanumavihari for the roles they’ve played brilliantly.Any guesses in which dressing room the morale will be high? 😀#OneTeamOneCause #AUSvIND pic.twitter.com/hG60Iy6Lva— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 11, 2021
वीवीएस लक्ष्मण भी टीम इंडिया के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखे. उन्होंने लिखा, ‘टीम इंडिया ने क्या गजब प्रदर्शन किया है. जबर्दस्त माहौल, चोट और कई अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन.’ IND VS AUS: अपनी ही टीम के ‘दुश्मन’ बने कप्तान टिम पेन, ऑस्ट्रेलिया को जीत से रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी!
सिडनी टेस्ट में सिकंदर टीम इंडिया
सिडनी टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा लेकिन इसे एक तरह से टीम इंडिया की जीत ही माना जाएगा. सिडनी टेस्ट को बचाने के लिए टीम इंडिया ने चौथी पारी में 131 ओवर खेले जो कि किसी भी एशियाई टीम का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे अच्छा प्रदर्शन है. आजतक कोई एशियाई टीम चौथी पारी में इतने वक्त तक ऑस्ट्रेलिया में नहीं टिक सकी. सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है और अब ब्रिसबेन में खेले जाने वाले टेस्ट में सीरीज के विजेता का फैसला हो सकता है.