IND VS AUS: टीम इंडिया का प्रदर्शन देख गर्व से चौड़ा हुआ सौरव गांगुली का सीना, कहा-अब सीरीज जीतो

IND VS AUS: टीम इंडिया का प्रदर्शन देख गर्व से चौड़ा हुआ सौरव गांगुली का सीना, कहा-अब सीरीज जीतो


IND VS AUS: सौरव गांगुली ने किया टीम इंडिया को सलाम (Sourav Ganguly/Instagram)

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने किया टीम इंडिया को सलाम, कहा-ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने का समय आ गया है


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 11, 2021, 4:09 PM IST

नई दिल्ली. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था और उनकी तबीयत नासाज है लेकिन इसके बावजूद वो सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे थे. सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया ने जिस बहादुरी से खेलते हुए मैच ड्रॉ कराया उसने सौरव गांगुली को भी गदगद कर दिया. सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के खास प्रदर्शन को देखने के बाद कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराने का वक्त है. सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और आर अश्विन की जमकर तारीफ की. गांगुली ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने सभी को दिखा दिया कि उनकी टेस्ट टीम में क्या अहमियत है.

सौरव गांगुली ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि हम सबको आभास हो गया होगा कि पंत, पुजारा और अश्विन की क्रिकेट टीमों में क्या अमहियत है. नंबर 3 पर एक बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ शॉट नहीं लगाने होते. 400 टेस्ट विकेट भी ऐसे ही नहीं मिल जाते. जबर्दस्त लड़ाई की टीम इंडिया. अब सीरीज जीतने का समय है.’

सचिन ने भी किया टीम इंडिया को सलामसचिन तेंदुलकर ने भी सिडनी टेस्ट के बाद टीम इंडिया को सलाम किया. सचिन ने ट्वीट कर लिखा, ‘टीम इंडिया पर गर्व है. खासतौर पर ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी पर जिन्होंने जबर्दस्त खेल दिखाया. क्या आप बता सकते हैं किस टीम के ड्रेसिंग रूम का हौसला ऊपर होगा.’

वीवीएस लक्ष्मण भी टीम इंडिया के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखे. उन्होंने लिखा, ‘टीम इंडिया ने क्या गजब प्रदर्शन किया है. जबर्दस्त माहौल, चोट और कई अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन.’ IND VS AUS: अपनी ही टीम के ‘दुश्मन’ बने कप्तान टिम पेन, ऑस्ट्रेलिया को जीत से रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी!

सिडनी टेस्ट में सिकंदर टीम इंडिया
सिडनी टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा लेकिन इसे एक तरह से टीम इंडिया की जीत ही माना जाएगा. सिडनी टेस्ट को बचाने के लिए टीम इंडिया ने चौथी पारी में 131 ओवर खेले जो कि किसी भी एशियाई टीम का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे अच्छा प्रदर्शन है. आजतक कोई एशियाई टीम चौथी पारी में इतने वक्त तक ऑस्ट्रेलिया में नहीं टिक सकी. सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है और अब ब्रिसबेन में खेले जाने वाले टेस्ट में सीरीज के विजेता का फैसला हो सकता है.








Source link