उज्जैन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसआई के साथ होटल के दो कर्मचारी भी पकड़ाए, गिरफ्त में आते ही मुंह छिपाने लगा एसआई।
- यौन शोषण मामले में होटल से पकड़ाए सब इंस्पेक्टर पंकज जैन को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
- 17 साल की नाबालिग की शिकायत पर नीलगंगा पुलिस ने एसआई को पकड़ा तो बोला – गलती हो गई
उज्जैन के एक होटल से 17 साल की नाबालिग के साथ पकड़ाया आबकारी विभाग का सब इंस्पेक्टर मृूलरूप से मंदसौर का रहने वाला है। उसने 2007 में नौकरी ज्वॉइन की थी। वह शादीशुदा है और दो बेटियों का पिता है। परिवार के उज्जैन में होने के बाद भी आरोपी नाबालिग का शारीरिक शोषण करता रहा। मां के बीमार होने पर मजबूरीवश उसके यहां काम कर रही नाबालिग की मजबूरी का वह पिछले 10 महीने से फायदा उठा रहा था। गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अधिकारियों से कहा कि उससे बड़ी गलती हो गई। उस पर दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है। उधर, मामला सामने आने के बाद एसआई पंकज जैन को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बीमार रहती है। इसीलिए वह आरोपी के घर मां का हाथ बंटाने जाने लगी थी। एक बार मौका पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरन संबंध बना लिए। उसने फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बनाए। इसके बाद वह उन्हीं फोटो, वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने लगा। नाबालिग से जब अत्याचार सहा नहीं गया तो उसने पूरी बात अपनी मां को बताई। मां को पहले तो यकीन नहीं हुआ कि एक कानून का रक्षक ऐसा कर सकता है। इसके बाद वह बेटी को लेकर नीलगंगा थाने पहुंची और पूरी कहानी पुलिस को बताई।
पुलिस ने गठित की दो टीमें
एसआई ने जैसे ही मंगलवार को नाबालिग को होटल चलने की बात कही, उससे तत्काल पुलिस को कॉल कर बता दिया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी। जिसमें से एक टीम होटल के बाहर निगरानी कर रही थी। वहीं, दूसरी टीम एसआई के पीछे थी। एसआई गाड़ी से लड़की को लेकर होटल पहुंचा तो कुछ देर बाद टीम भी उसके पीछे-पीछे होटल तक पहुंच गई। यहां पूछताछ में पता चला कि एसआई ने रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं की है। इस पर पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया और उनके बताने पर उस रूम तक पहुंच गए, जहां एसआई नाबालिग के साथ था। यहां दरवाजा खोलते ही पुलिस ने एसआई को दबोच लिया।
लड़की को करता था ब्लैकमेल
एसआई को पकड़कर पुलिस नीलगंगा थाने लेकर आई। यहां पर आलाधिकारियों के समक्ष उसने अपना गुनाह कबूल लिया और बोला कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। एसआई के गिरफ्तार होने की घटना की जानकारी उसके परिवारवालों को लगी तो वे स्तब्ध रह गए। सूत्रों की माने तो लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे मोबाइल पर अश्लील फिल्में और वीडियो भेजा करता था। वह अश्लील मैसेज भी भेजता था। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिलने की बात भी कही जा रही है। इतना ही नहीं जब भी लड़की ने उसका विरोध किया, उसने पुलिसिया पावर दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया।
0