बर्ड फ्लू से बचाव की पहल: अदरक, तुलसी, हल्दी और लौंग के साथ काली मिर्च से बनाते हैं पेस्ट फिर चावल में मिलाकर खिला रहे ताकि पक्षियों की बढ़े इम्युनिटी

बर्ड फ्लू से बचाव की पहल: अदरक, तुलसी, हल्दी और लौंग के साथ काली मिर्च से बनाते हैं पेस्ट फिर चावल में मिलाकर खिला रहे ताकि पक्षियों की बढ़े इम्युनिटी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Vidisha
  • Paste Is Made From Ginger, Basil, Turmeric And Cloves With Black Pepper, Then Mixed In Rice And Feed To Increase The Immunity Of Birds

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

विदिशाएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • काग उद्यान में मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव और टीम पक्षियों का कर रही संरक्षण

एक तरह पूरे प्रदेश में अब बर्ड फ्लू की बीमारी से लोग दहशत में हैं। वहीं जिले में 4 केस पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सचेत हैं। दूसरी तरफ विदिशा की मुक्तिधाम सेवा समिति ने एक अनूठी पहल की है। मुक्तिधाम में बनाए काग उद्यान में पक्षियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पोषक आहार देने की मुहिम शुरू की है। इससे इन बेजुबान पक्षियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में यह औषधियां काफी सहायक साबित हो रही है।

ऐसे बनाते हैं औषधीय पेस्ट
समिति के सचिव मनोज पांडे ने बताया कि पक्षियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अदरक, तुलसी, हल्दी, लौंग और काली मिर्च का औषधीय पेस्ट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य मुक्तिधाम के पास स्थित काग उद्यान की रसोई में प्रतिदिन इस औषधीय पेस्ट की गोलियां बनाकर पक्षियों को आहार के तौर पर चावल में मिलाकर पक्षियों को दे रहे हैं।

उद्यान में बर्ड फ्लू से एक भी मौत नहीं
सचिव ने बताया कि एक समय में विलुप्त होने की कगार पर आ चुके कौवौं के संरक्षण के उद्देश्य से मुक्तिधाम के पास काग उद्यान बनाया था। इस काग उद्यान में सात साल से रोजाना कौवों को आहार कराया जाता है। आज काग उद्यान व आसपास के क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में इनकी मौजूदगी है। अभी तक यहां एक भी पक्षी की मौत नहीं हुई है।

कोयल, गौरैया, तोता भी मौजूद
काग उद्यान में कौवों सहित गौरैया, कोयल, तोता, गलगल आदि विभिन्न प्रजाति के पक्षियों प्रकोप से बचाने में जुटी हुई है।



Source link