- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Congress Leaders Who Arrived From The Tractor trolley In The Dharna Will Hold The 15 At The Phul Bagh Intersection
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जयेंद्रगंज चौराहे पर धरना देते कांग्रेसी।
किसान आंदोलन के समर्थन में रविवार को इंदरगंज चौराहे पर हुए धरने में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे। ऐसे कई नेता रहे, जो अपने वाहन छोड़ ट्रैक्टर में सवार होकर आए। धरने में शहर पार्टी के शहर अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा- कांग्रेस किसानों के साथ हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेगी।
विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि अभी हम ग्वालियर में धरना देकर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं यदि सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी, तो हम दिल्ली घेरने के लिए भी पहुंचेंगे। धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, महामंत्री सुनील शर्मा, अलबेल घुरैया, कृष्णराव दीक्षित, हेवरन कंषाना, रूचि गुप्ता, रचना कुशवाह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कांग्रेस ने 15 जनवरी को प्रदेशभर में चक्काजाम की घोषणा की है। ग्वालियर में ये चक्काजाम दोपहर 12 से 2 बजे तक फूलबाग चौराहे पर किया जाएगा। 12 जनवरी को हेमू कालानी चौक पर दोपहर 12 बजे से धरना होगा। 13 जनवरी को सुबह 11 बजे पिंटो पार्क स्थित द्वारिका मैरिज गार्डन से किसान यात्रा शुरू होकर शहर में आएगी। ये यात्रा 12 जनवरी को भिंड मार्ग से शहर में प्रवेश करेगी।